नई दिल्ली, 2 मई: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) ने आज जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी JNTU/ AP EAMCET 2018 (आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉन्ट्रैक्ट एंट्रेंस टेस्ट) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें कि रिजल्ट की घोषणा आंध्र प्रदेश मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) गंता श्रीनिवास राव ने बुधवार को दोपहर 12 बजे किया है।
छात्र अपने रिजल्ट जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट sche.ap.gov.in/eamcet पर जाकर देख सकते हैं। इस बार एपी ईएएमसीईटी परीक्षा 2018 में लगभग 2 लाघ छात्र उपस्थित थे। इस साल AP EAMCET 2018 में कुल 1,38,000 छात्र पास हुए हैं। 72% इंजीनियरिंग और 87.6% छात्र मेडिकल में पास हुए हैं।
बता दें कि पास हुए छात्रों को एडमिशन के लिए काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षार्थियों के रैंक के हिसाब से उनकी काउंसिलिंग किया जाएगा।
बता दें कि एपी ईएएमसीईटी की परीक्षा हर साल जवाहर नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ककिनंदा (JNTUK) द्वारा किया जाता है। अप्रैल 2018 के महीने में इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर जैसे विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए एपी ईएएमसीईटी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। एपी ईएएमसीईटी 2018 परीक्षा की आंसर की 25 अप्रैल, 2018 को जारी किया थी।
छात्र अपने रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. AP EAMCET के ऑफिशियल पेज sche.ap.gov.in पर जाएं2. छात्र AP EAMCET RESULT 2018 पर क्लिक करें।3. एक नया विंडो खुलेगा. इसमें अपना रोल नंबर और पासवर्ड एंटर करें।4. आपका रिजल्ट (AP EAMCET Result 2018, AP EAMCET Ranks 2018, AP EAMCET Marks 2018) आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट भी ले लें।