AP EAMCET 2018: आज जारी होगा EAMCET का हॉल टिकट, छात्र  sche.ap.gov.in पर करें डाउनलोड   

By धीरज पाल | Published: April 18, 2018 01:46 PM2018-04-18T13:46:00+5:302018-04-18T13:49:23+5:30

AP EAMCET HALL TICKETS 2018: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) आज (18 अप्रैल 2018)   जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी JNTU/ AP EAMCET 2018 (आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एंड मेडिकल कॉन्ट्रैक्ट एंट्रेंस टेस्ट)  का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। बता दें कि अलग-अलग कोर्स के लिए   APEAMCET के एग्जाम 22 अप्रैल 2018 से शुरू होगी। 

AP EAMCET HALL TICKETS 2018: AP EAMCET Hall Tickets Download check on sche.ap.gov.in | AP EAMCET 2018: आज जारी होगा EAMCET का हॉल टिकट, छात्र  sche.ap.gov.in पर करें डाउनलोड   

AP EAMCET HALL TICKETS 2018

नई दिल्ली, 18 अप्रैल: आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE) आज (18 अप्रैल 2018)   जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी JNTU/ AP EAMCET 2018 (आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एंड मेडिकल कॉन्ट्रैक्ट एंट्रेंस टेस्ट)  का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।  ऐसे में छात्र अपने एडमिट कार्ड एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2018 एडमिट कार्ड जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट sche.ap.gov.in/eamcet पर जाकर देख सकते हैं। हालांकि अभी समय को लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। ताजा खबरों के मुताबिक आज किसी भी समय JNTU एडमिट कार्ड को जारी कर सकता है। बता दें कि अलग-अलग कोर्स के लिए   APEAMCET के एग्जाम 22 अप्रैल 2018 से शुरू होगी। 

उम्मीदवार  APEAMCET का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड 

उम्मीदवारों को एपी ईएएमसीईटी  हॉल टिकट 2018 (APEAMCET HALL TICKET) डाउनलोड करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी।  बता दें कि बोर्ड उम्मीदवारों को पोस्ट के जरिए एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट sche.ap.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1. AP EAMCET के ऑफिशियल पेज sche.ap.gov.in पर जाएं
2. AP EAMCET 2018 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए 'हॉल टिकट' पर क्लिक करें।
3. एक नया विंडो खुलेगा. इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करें।
4. आपका एडमिट कार्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट भी ले लें।

इस तारीख को जारी होगा रिजल्ट 

जैसा कि APSCHE कॉमन एंट्रेस टेस्ट का आयोजन 22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक करेगा। इसके अलावा AP EAMCET इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर दोनों के रिजल्ट की घोषणा 5 मई 2018 को करेगा। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकेत हैं। 

English summary :
AP EAMCET 2018: Andhra Pradesh State Council of Higher Education (APSCHE) is likely to release AP Engineering, Agriculture and Medical Common Entrance Test (AP EAMCET) 2018 hall ticket today i.e., April 18, 2018. candidates can download their hall tickets on sche.ap.gov.in.


Web Title: AP EAMCET HALL TICKETS 2018: AP EAMCET Hall Tickets Download check on sche.ap.gov.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे