AP Assembly Polls Results 2024: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा

By रुस्तम राणा | Updated: June 4, 2024 21:47 IST2024-06-04T21:47:29+5:302024-06-04T21:47:29+5:30

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को बताया कि जगन मोहन रेड्डी ने राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर को अपना इस्तीफा भेज दिया है। राज्यपाल उनसे उनके उत्तराधिकारी के शपथ लेने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कह सकते हैं। 

AP Assembly Polls Results 2024: After a crushing defeat in the Andhra Pradesh assembly elections, Jagan Mohan Reddy resigned from the post of Chief Minister, submitted it to the Governor | AP Assembly Polls Results 2024: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा

AP Assembly Polls Results 2024: आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद जगन मोहन रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा

Highlightsजगन मोहन रेड्डी ने राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर को अपना इस्तीफा भेज दियाराज्यपाल उनसे उनके उत्तराधिकारी के शपथ लेने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कह सकते हैंउन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोगों की खातिर लड़ाई जारी रखेगी

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की भारी जीत के बाद मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को बताया कि जगन मोहन रेड्डी ने राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर को अपना इस्तीफा भेज दिया है। राज्यपाल उनसे उनके उत्तराधिकारी के शपथ लेने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कह सकते हैं। 

जगन मोहन रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के कुछ मिनट बाद ही अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए नतीजे अप्रत्याशित थे। उन्होंने आश्चर्य जताया कि करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचाने वाली कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने के बावजूद वाईएसआर कांग्रेस को हार का सामना क्यों करना पड़ा। हार स्वीकार करते हुए जगन मोहन रेड्डी ने साहस के साथ फिर से उठने की कसम खाई और घोषणा की कि उनकी पार्टी लोगों की खातिर लड़ाई जारी रखेगी। 

उन्होंने नई सरकार को शुभकामनाएं दीं। टीडीपी-जन सेना-बीजेपी गठबंधन 106 सीटों पर जीत के साथ भारी जीत की ओर बढ़ रहा है और 57 सीटों पर आगे चल रहा है। त्रिपक्षीय गठबंधन 25 लोकसभा सीटों में से 21 पर भी आगे चल रहा है। वाईएसआरसीपी ने केवल तीन विधानसभा सीटें जीती हैं और आठ क्षेत्रों में आगे चल रही है। वह चार लोकसभा क्षेत्रों में भी आगे चल रही है।

Web Title: AP Assembly Polls Results 2024: After a crushing defeat in the Andhra Pradesh assembly elections, Jagan Mohan Reddy resigned from the post of Chief Minister, submitted it to the Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे