ममता बनर्जी के बेहद करीबी अनुव्रत मंडल को भेजा गया तिहाड़ जेल, ईडी की अपील पर दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने दिया आदेश

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 22, 2023 09:14 AM2023-03-22T09:14:23+5:302023-03-22T09:18:30+5:30

पश्चिम बंगाल के बीरभूम से आने वाले तृणमूल कांग्रेस के बेहद वरिष्ठ नेता अनुव्रत मंडल को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पशु तस्करी मामले में 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा।

Anuvrat Mandal, very close to Mamta Banerjee, was sent to Tihar Jail, Delhi's Rouse Avenue court ordered on ED's appeal | ममता बनर्जी के बेहद करीबी अनुव्रत मंडल को भेजा गया तिहाड़ जेल, ईडी की अपील पर दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने दिया आदेश

फाइल फोटो

Highlightsममता बनर्जी के बेहद खास अनुव्रत मंडल को बंगाल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गयादिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अनुब्रत मंडल को पशु-तस्करी मामले में भेजा न्यायिक हिरासत में अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था फिर ईडी ने भी केस में एक्शन लिया था

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बेहद खास लोगों में शुमार और बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुव्रत मंडल को बंगाल की जेल से दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत में  प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मंगलवार को अनुब्रत मंडल को पशु-तस्करी मामले में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 3 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कोर्ट द्वारा न्यायिक हिरासत का आदेश मिलते ही ईडी ने मंडल को तिहाड़ जेल में भिजवा दिया। पश्चिम बंगाल के बीरभूम से आने वाले तृणमूल कांग्रेस के बेहद वरिष्ठ नेता अनुव्रत मंडल को आज भी ममता बनर्जी का बेहद का खास माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले साल 11 अगस्त को केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किये गये मंडल की जगह ममता बनर्जी ने अभी तक बीरभूम में किसी अन्य नेता को पार्टी की कमान नहीं सौंपी है

पहले सीबीआई और बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने अनुव्रत मंडल को हिरासत में लिया था और अब ईडी उन्हें आगे की जांच के लिए दिल्ली ले लेकर आयी है। मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज रघुबीर सिंह ने मंडल को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश देते हुए यह रियायत देने से इनकार कर दिया कि अनुव्रत मंडल अपनी बीमारी में ली जा रही दवाओं या अन्य जरूरी सामानों को जेल में साथ लेकर जा सकते हैं। हालांकि ईडी ने कोर्ट को इस बात का भरोसा जरूर दिया कि तृणमूल नेता अनुव्रत को जेल में जरूरी चिकित्सा सहायता जरूर दी जाएगी।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने न केवल अनुव्रत मंडल बल्कि उनके अंगरक्षक सहगल हुसैन और चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष को भी तिहाड़ भेजा है। अनुव्रत मंडल पशु तस्करी मामले में ईडी के चौथे आरोपी हैं। उससे पहले ईडी ने हुसैन, कोठारी और इमानुल हक जैसे आरोपियों को तिहाड़ जेल भेजा था।

इतना ही नहीं ईडी ने इस मामले में मंडल के अलावा 12 अन्य लोगों को भी तलब किया है। जिस सूची में मंडल की बेटी सुकन्या मंडल, उनके ड्राइवर तुफान मृधा, बीरभूम के युवा तृणमूल नेता कृपामय घोष, व्यवसायी मोलॉय पिट और राजीब भट्टाचार्य और तृणमूल के बोलपुर के आयोजक तापस मंडल सहित अन्य शामिल हैं।

Web Title: Anuvrat Mandal, very close to Mamta Banerjee, was sent to Tihar Jail, Delhi's Rouse Avenue court ordered on ED's appeal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे