अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल से पूछा, 'V' कौन है और विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं?

By शिवेंद्र राय | Published: March 11, 2023 05:45 PM2023-03-11T17:45:12+5:302023-03-11T17:47:34+5:30

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा, "लालू प्रसाद यादव का एक ही नारा था, 'तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा'।

Anurag Thakur asked Arvind Kejriwal, who is 'V' and what is your relationship with Vijay Nair? | अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल से पूछा, 'V' कौन है और विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

Highlightsशराब घोटाला मामले में अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल से पूछे सवालअनुराग ठाकुर ने पूछा- 'V' कौन है और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू परिवार पर भी अनुराग ने साधा निशाना

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को आम आदमी पार्टी बदले की राजनीति बता रही है। अब आप के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। शनिवार (11 मार्च) को पुणे में अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की आबकारी नीति के बारे में सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि शराब घोटाले में एक नहीं बहुत सारे लोगों की भूमिका रही है। मेरा केजरीवाल से सवाल है कि  'V' कौन है और किसके मैसेज में आता है कि हमें पैसे की जरूरत है।

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा,  "अरविंद केजरीवाल, विजय नायर से आपके रिश्ते क्या हैं? जब आबकारी नीति बनी तब क्या विजय नायर वहां थे. आपका ये रिश्ता क्या कहलाता है।" अनुराग ठाकुर ने के कविता पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या तेलंगाना में लूट कम कर ली थी जो दिल्ली भी लूटने चले आए।

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच के बारे में अनुराग ठाकुर ने कहा, "लालू प्रसाद यादव का एक ही नारा था, 'तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा'। सभी ने भ्रष्टाचार का अपना मॉडल जारी कर रखा था। आज जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, तो वे सभी एकजुट हैं।"

बता दें कि जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ चल रही सीबीआई जांच पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लालू यादव समेत नीतीश कुमार को भी घेरा। गौरव भाटिया ने कहा, "नीतीश कुमार जी को पलटू राम जनता इसीलिए कहती है। नीतीश जी, क्या आपने मांग नहीं की थी कि लालू यादव जी, राबड़ी जी और तेजस्वी जी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन आज जब यह कार्रवाई हो रही है तो आप तथ्यों पर बात क्यों नहीं कर रहे।"

गौरव भाटिया ने आगे कहा, "जितने क्षेत्रीय दल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जिन पर जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं तो वो कभी विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं। कभी इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। सारे भ्रष्टाचारी पकड़े जा रहे हैं बारी बारी।"

Web Title: Anurag Thakur asked Arvind Kejriwal, who is 'V' and what is your relationship with Vijay Nair?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे