पीएम मोदी की नसीहत पर बोले अनुराग कश्यप- 'अब बहुत देर हो चुकी है, चार साल पहले ऐसा कहते तो...'

By शिवेंद्र राय | Published: January 19, 2023 05:52 PM2023-01-19T17:52:47+5:302023-01-19T17:54:36+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक के दौरान बीजेपी कैडर को बड़ा संदेश दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को फिल्मों के बारे में न बोलने को लेकर नसीहत दी थी। इसी मुद्दे पर जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है, अब चीजें हाथ से निकली हुई हैं।

Anurag Kashyap on PM Modi cautioning BJP members to avoid unnecessary remarks on films | पीएम मोदी की नसीहत पर बोले अनुराग कश्यप- 'अब बहुत देर हो चुकी है, चार साल पहले ऐसा कहते तो...'

फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम मोदी की नसीहत पर अनुराग कश्यप का बयानकहा- अब बहुत देर हो चुकी हैअनुराग बोले- इस देश में अब बहिष्कार की संस्कृति है

मुंबई: फिल्म निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप गुरुवार को मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहब्बत' के ट्रेलर लॉन्च पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान अनुराग कश्यप से एक सवाल पूछा गया। अनुराग से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी नेताओं को फिल्मों के बारे में बोलने को लेकर नसीहत दी है, क्या इसका असर होगा?

इस सवाल के जवाब में अनुराग कश्यप ने कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है। अनुराग ने कहा, "ये वो चार साल पहले कहते तो मुझे लगता है असर होता। अब मुझे नहीं लगता कि इस बात का कोई असर होगा। अब चीजें हाथ से निकली हुई हैं।" अनुराग ने आगे कहा, "ये अपने ही लोगों को कंट्रोल करने के बारे में है। जब आप नफरत को अपनी चुप्पी से मजबूत करते हैं तब ये इतनी ताकतवर हो जाती है कि भीड़ नियंत्रण से बाहर हो जाती है।"

फिल्मों के बॉयकॉट कल्चर के सवाल पर अनुराग कश्यप ने कहा, "हम बहुत अजीब समय में रह रहे हैं। दो साल बाद भी सुशांत सिंह राजपूत आज भी हर रोज ट्रेंड करते हैं। ये अजीब समय हैं, जहां हर चीज का बहिष्कार करना होता है। यह सिर्फ एक तरफ नहीं हो रहा है, यह हो रहा है। सभी का बहिष्कार किया जा रहा है, राजनीतिक दल, क्रिकेट टीम, हर किसी का। इस देश में अब बहिष्कार की संस्कृति है।"

बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर हुए विवाद और मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के फिल्म के गाने और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर आपत्ति जताने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। 
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक के दौरान बीजेपी कैडर को बड़ा संदेश दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को फिल्मों के बारे में न बोलने को लेकर नसीहत दी थी।

अनुराग कश्यप इसी मुद्दे पर जवाब दे रहे थे। बता दें कि अनुराग कश्यप ने गैंग्स ऑफ वासेपुर, ब्लैक फ्राइडे, अग्ली जैसी फिल्में बनाई हैं। अनुराग की नई फिल्म 'ऑल्मोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत'  3 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।

Web Title: Anurag Kashyap on PM Modi cautioning BJP members to avoid unnecessary remarks on films

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे