किरण खेर के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाओं को लेकर अनुपम खेर ने प्रशंसकों का आभार जताया

By भाषा | Updated: April 3, 2021 15:25 IST2021-04-03T15:25:13+5:302021-04-03T15:25:13+5:30

Anupam Kher thanked fans for the wishes of Kiran Kher's health | किरण खेर के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाओं को लेकर अनुपम खेर ने प्रशंसकों का आभार जताया

किरण खेर के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाओं को लेकर अनुपम खेर ने प्रशंसकों का आभार जताया

मुंबई, तीन अप्रैल भाजपा सांसद और अभिनेत्री किरण खेर के मल्टीपल माइलोमा (रक्त कैंसर के एक प्रकार) से पीड़ित होने की खबर सामने आने के बाद प्रशंसकों द्वारा जताये गए प्यार और समर्थन के लिए अभिनेत्री के पति व अभिनेता अनुपम खेर ने शनिवार को सभी का आभार जताया।

अभिनेता ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि फिल्म जगत तथा अन्य लोगों से मिले भावनात्मक समर्थन ने उनके हौसले को बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि वह कैंसर से पीड़ित सभी लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

खेर ने लिखा, ‘‘ किरण खेर के लिए प्यार जताने, शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया। उन्होंने (किरण ने) भी आप सभी के प्रति आभार जताया है। इस कठिन समय में आपका साथ मिलना बेहद अच्छा है। हम आभारी हैं!! आप सभी को प्यार और मंगलकामनाएं।’’

बृहस्पतिवार को अनुपम खेर ने बेटे सिकंदर और अपनी तरफ से बयान जारी करते हुए बताया था कि 68 वर्षीय अभिनेत्री रक्त कैंसर से पीड़ित हैं और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उपचार वह स्वस्थ हो रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anupam Kher thanked fans for the wishes of Kiran Kher's health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे