एंटीलिया मामलाः लग्जरी कार के बाद स्पोर्ट्स बाइक जब्त, सचिन वाझे की कथित महिला सहयोगी के नाम पर पंजीकृत

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 5, 2021 05:55 PM2021-04-05T17:55:09+5:302021-04-05T19:15:37+5:30

Antilia bomb scare case: एनआईए को संदेह है कि एसयूवी को एक पुलिस अधिकारी ले कर आए होंगे, जो वाझे के सहकर्मी हैं।

Antilia bomb scare case NIA seizes high-end Sports bike of Sachin Vaze's woman associate mumbai daman | एंटीलिया मामलाः लग्जरी कार के बाद स्पोर्ट्स बाइक जब्त, सचिन वाझे की कथित महिला सहयोगी के नाम पर पंजीकृत

अंबानी के आवास के बाहर खड़े वाहन में विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। (file photo)

Highlightsएनआईए ने कम से कम आठ महंगी कारें जब्त की हैं।सचिन वाझे ने कथित तौर पर इस्तेमाल किया था।पंजीकृत एक महंगी कार मंगलवार को नवी मुंबई से जब्त की थी।

Antilia bomb scare case: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुकेश अंबानी और मनसुख हिरन मामले में सचिन वाझे के खिलाफ गहन जांच शुरू कर दी है। रोज नए-नए मामले उजागर हो रहे हैं।

इस मामले में अब तक कई लग्जरी कारों को एनआईए ने जब्त किया है। अब एनआईए ने स्पोर्ट्स बाइक को जब्त कर लिया है। बाइक को एनआईए ने दमन से जब्त किया है। संदेह है कि यह उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास एक एसयूवी बरामदगी से जुड़े मामले में गिरफ्तार सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाझे की एक कथित महिला सहयोगी के नाम पर पंजीकृत है।

यह स्पोर्ट्स बाइक बेनेली कंपनी की है। इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत लगभग 7 लाख 16 लाख रुपये है। कुछ दिन पहले एनआईए ने मीना जॉर्ज को मीरा रोड से गिरफ्तार किया था। कहा जाता है कि ट्राइडेंट होटल के सीसीटीवी फुटेज में सचिन वाझे के साथ मीना जॉर्ज दिखाई दी थीं। एनआईए के सूत्रों ने यह भी कहा कि उस समय उनके हाथ में एक गिनती की मशीन थी।

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी बाइक को एक टेम्पो के जरिए दक्षिण मुंबई में अपने कार्यालय लेकर आए। सूत्रों ने बताया कि निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे की कथित महिला सहयोगी से एनआईए ने शुक्रवार को पूछताछ की थी।

जांच एजेंसी ने बृहस्पतिवार को मीरा रोड इलाके में एक फ्लैट की जांच की थी जिस पर महिला का कब्जा था। एनआईए को संदेह है कि 25 फरवरी को अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के पास एक एसयूवी मिलने के पहले, महिला 16 फरवरी को वाजे के साथ शहर के एक होटल में गयी थी। अंबानी के आवास के पास मिली एसयूवी में जिलेटिन की छड़ें रखी हुई थीं।

एनआईए ने पूर्व में वाजे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली आठ महंगी गाड़ियां जब्त की थीं। वाजे को मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ठाणे के कारोबारी मनसुख हिरन की मौत के मामले की भी जांच कर रही है। अंबानी के आवास के पास विस्फोटक वाली कार मिलने के पहले एसयूवी हिरन के पास थी। हिरन ठाणे में पांच मार्च को मृत मिले थे।

Web Title: Antilia bomb scare case NIA seizes high-end Sports bike of Sachin Vaze's woman associate mumbai daman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे