मोदी के कट्टर विरोधी प्रकाश राज ने किया सीट का ऐलान, यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019

By जनार्दन पाण्डेय | Published: January 6, 2019 05:14 AM2019-01-06T05:14:00+5:302019-01-06T05:14:21+5:30

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके अभिनेता ने एक ट्वीट में यह ऐलान किया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में किस सीट से चुनाव लड़ेंगे।

Anti Modi actor Prakash Raj made the announcement of the seat, Lok Sabha elections will be fought BENGALURU CENTRAL constituency | मोदी के कट्टर विरोधी प्रकाश राज ने किया सीट का ऐलान, यहां से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019

फाइल फोटो

अभिनेता प्रकाश राज ने चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान करते हुए शनिवार को कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ेंगे।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुके अभिनेता ने एक ट्वीट में यह ऐलान किया। राज का जन्म बेंगलुरु में ही हुआ है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ 2019 संसदीय चुनाव। मेरी नई यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने और प्रतिक्रिया देने के लिए शुक्रिया। मैं कर्नाटक के बेंगलुरु सेंट्रल सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा।' 

आम आदमी पार्टी ने राज के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि सभी अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए। 



प्रकाश राज दक्षिण भारत की कई फिल्मों में नायक और खलनायक दोनों की भूमिकाएं निभा चुके हैं। बॉलीवुड में उन्हें वांटेड फिल्म से पहचान मिली थी। इसके बाद सिंघम बुड्ढा होगा तेरा बाप समेत कई फिल्मों में मुख्य कलाकार के तौर पर काम कर चुके हैं।

कर्नाटक चुनाव के वक्त काफी मुखर थे। उन्होंने कई टीवी डिबेट समेत कई रैलियों को संबोधित किया। सभी उन्होंने खुलकर बीजेपी का विरोध किया था। अब यह तय हो गया है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Anti Modi actor Prakash Raj made the announcement of the seat, Lok Sabha elections will be fought BENGALURU CENTRAL constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे