कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए एमएसआरटीसी बसों में रोगाणु-रोधी परत चढ़ाई जाएगी

By भाषा | Published: July 30, 2021 08:01 PM2021-07-30T20:01:12+5:302021-07-30T20:01:12+5:30

Anti-microbial layer will be installed in MSRTC buses to prevent the spread of corona virus | कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए एमएसआरटीसी बसों में रोगाणु-रोधी परत चढ़ाई जाएगी

कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए एमएसआरटीसी बसों में रोगाणु-रोधी परत चढ़ाई जाएगी

मुंबई, 30 जुलाई कोरोना वायरस प्रकोप के बीच महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) अगले महीने से अपनी 10,000 बसों पर रोगाणु-रोधी परत चढ़ाने का काम शुरू करेगी। इसके लिए प्रत्येक बस पर 9,500 रुपये का खर्च आएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत वायरस, जीवाणु और कवक जैसे रोगाणुओं के विकास को रोकने के लिए सतहों पर रासायनिक तत्वों का छिड़काव किया जाता है। उन्होंने कहा कि कई कार्यालय और एयरलाइन इस तकनीक का नियमित तौर पर उपयोग कर रही हैं।

एमएसआरटीसी के उपाध्यक्ष शेखर चान्ने ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' कोरोना वायरस महामारी के बाद लोग सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने से कतराते हैं। यह रोगाणु-रोधी परत हमारे यात्रियों के मन से डर को निकालने में मददगार साबित होगी।''

उन्होंने कहा कि रसायनिक तत्वों का छिड़काव सीट, खिड़की, चालक के केबिन, दरवाजों समेत यात्रियों के संपर्क में आने वाले लगभग सभी हिस्सों पर किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि इस कार्य के लिए मई में निविदा आमंत्रित की गई थी और दो कंपनियों को अगले सप्ताह से प्रक्रिया की शुरुआत के लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें करीब एक महीने का वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि कंपनियों के दावे के मुताबिक, रोगाणु-रोधी परत क्रमश: दो महीने और छह महीने के लिए कारगर रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anti-microbial layer will be installed in MSRTC buses to prevent the spread of corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे