कर्नाटक में गौकशी-रोधी विधेयक पेश किया जाएगा
By भाषा | Updated: December 6, 2020 23:52 IST2020-12-06T23:52:25+5:302020-12-06T23:52:25+5:30

कर्नाटक में गौकशी-रोधी विधेयक पेश किया जाएगा
बेंगलुरु, छह दिसंबर कर्नाटक के मंत्री प्रभु चौहान ने रविवार को कहा कि राज्य का गौकशी-रोधी कानून बेहद सख्त होगा और इसमें उत्तर प्रदेश एवं गुजरात में लागू कड़े प्रावधानों को भी शामिल किया जाएगा।
चौहान का बयान सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले आया है, जहां गौकशी-रोधी विधेयक पेश किया जाएगा।
मंत्री ने एक बयान में कहा, '' विधानसभा सत्र के दौरान हम एक सख्त गौकशी-रोधी विधेयक पेश करने जा रहे हैं। चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादे के मुताबिक, राज्य की बीएस येदियुरप्पा सरकार इस कानून को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।