तमिलनाडु के चिड़िया घर में कोविड-19 से एक और शेर की मौत

By भाषा | Published: June 16, 2021 08:27 PM2021-06-16T20:27:02+5:302021-06-16T20:27:02+5:30

Another lion dies of Kovid-19 in Tamil Nadu zoo | तमिलनाडु के चिड़िया घर में कोविड-19 से एक और शेर की मौत

तमिलनाडु के चिड़िया घर में कोविड-19 से एक और शेर की मौत

चेन्नई, 16 जून तमिलनाडु में चेन्नई के पास वंदालुर में स्थित अरिगनार अन्ना प्राणी उद्यान (एएजेडपी) में एक और शेर की सार्स-कोव-2 से बुधवार सुबह मौत हो गई। चिड़ियाघर में कोरोना वायरस संक्रमण से दो हफ्तों में यह दूसरी मौत है। इससे पहले एक शेरनी ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था।

12 वर्षीय एशियाई नर शेर की मौत की पुष्टि करते हुए एएजेडपी के उप निदेशक ने कहा कि पथबनाथन नाम के शेर को उद्यान के सफारी क्षेत्र में रखा गया था।

उन्होंने एक बयान में बताया, “ राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान(एनआईएचएसएडी), भोपाल की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन जून को इस शेर के नमूनों में सार्स-कोव-2 का संक्रमण मिला था। शेर का गहन इलाज किया जा रहा था। ”

इससे पहले तीन जून को ही चिड़ियाघर में नीला नाम की शेरनी की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। चिड़िया घर के 14 में से सात शेर कोविड की चपेट में आ गए हैं।

अधिकारियों ने बताया था कि तीन शेर इलाज पर बहुत धीमी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक और तमिलनाडु पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ पूरी कोशिश कर रहे हैं कि शेर जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

बयान में कहा गया है कि पशुओं में इस संक्रमण का पता चलने के बाद से चिड़िया घर प्रबंधन इसका हर संभव प्रयास कर रहा है कि अन्य जानवरों तक इस वायरस का प्रसार नहीं हो। जानवरों के बाड़े संक्रमण मुक्त किए जा रहे हैं और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट पहनना अनिवार्य किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another lion dies of Kovid-19 in Tamil Nadu zoo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे