हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से एक और संक्रमित, पीड़ितों की संख्या 34 पहुंची

By भाषा | Published: April 15, 2020 04:58 AM2020-04-15T04:58:12+5:302020-04-15T04:58:12+5:30

ऊना जिले के एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 97 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई।

Another infected with corona virus in Himachal Pradesh, number of victims reached 34 | हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से एक और संक्रमित, पीड़ितों की संख्या 34 पहुंची

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsराज्य में 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 16 का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।राज्य में इस बीमारी ने दो लोगों की जान भी ली है। 

शिमला:  हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की मंगलवार को पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 34 पहुंच गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि मंगलवार को 98 नमूने लिए गए। ऊना जिले के एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 97 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। उन्होंने बताया कि राज्य में 12 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 16 का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। राज्य में इस बीमारी ने दो लोगों की जान भी ली है। 

Web Title: Another infected with corona virus in Himachal Pradesh, number of victims reached 34

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे