भाजपा के एक और नेता ने उत्तर बंगाल के लिए अलग राज्य की मांग की

By भाषा | Updated: August 1, 2021 01:04 IST2021-08-01T01:04:12+5:302021-08-01T01:04:12+5:30

Another BJP leader demanded separate state for North Bengal | भाजपा के एक और नेता ने उत्तर बंगाल के लिए अलग राज्य की मांग की

भाजपा के एक और नेता ने उत्तर बंगाल के लिए अलग राज्य की मांग की

कोलकाता, 31 जुलाई पश्चिम बंगाल के एक और नेता ने शनिवार को उत्तर बंगाल के लिए राज्य के दर्जे की मांग की और स्वतंत्रता के बाद इस क्षेत्र में विकास की कमी का आरोप लगाया।

कूचबिहार के सीतलकूची से भाजपा विधायक बरेन चंद्र बर्मन का यह बयान अलीपुरद्वार के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जॉन बारला और क्षेत्र के कई अन्य भाजपा नेताओं द्वारा उत्तर बंगाल के लिए केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा या राज्य का दर्जा देने की मांग किये जाने के बाद आया है।

केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों का राज्य मंत्री बनाए जाने के बाद से बारला इस मांग को लेकर ज्यादा मुखर नहीं रहे हैं।

बर्मन ने कहा, ‘‘आजादी के बाद से उत्तर बंगाल में कोई प्रत्यक्ष विकास नहीं हुआ है। इन वर्षों के दौरान इस क्षेत्र को कोई एम्स या अच्छे स्कूल नहीं मिले हैं। यह वंचित क्षेत्र रहा है और इसके साथ भेदभाव हुआ है।’’

कूचबिहार के सीतलकूची के भाजपा विधायक बरेन चंद्र बर्मन ने कहा, ‘‘उत्तर बंगाल के लोगों के बीच राज्य की मांग है और इसके पीछे एक तर्क है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another BJP leader demanded separate state for North Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे