रूस के सुदूर इलाके में फंसे एयर इंडिया के यात्रियों के लिए बड़ी राहत, 232 लोगों को लेकर सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई फ्लाइट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2023 08:49 AM2023-06-08T08:49:06+5:302023-06-08T08:55:09+5:30

दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमान एआई173 को इंजन में खराबी के कारण रूस में उतारा गया था। बोइंग 777-200 एलआर में 216 यात्री तथा चालक दल के 16 सदस्य सवार थे।

Another Air India flight in Russia leaves for San Francisco, after first flight made emergency landing | रूस के सुदूर इलाके में फंसे एयर इंडिया के यात्रियों के लिए बड़ी राहत, 232 लोगों को लेकर सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना हुई फ्लाइट

प्रतिकात्मक तस्वीर

मुंबई: दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एअर इंडिया के विमान के आपात स्थिति में रूस के सुदूर मगदान शहर में उतरने के बाद एयरलाइन की ओर से भेजी गई दूसरी फ्लाइट ने गुरुवार को सभी 232 यात्रियों के साथ अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंजन में खराबी आने के बाद विमान को रूस के सुदूर मगदान शहर में आपात स्थिति में उतारना पड़ा था।

‘टाटा समूह’ के स्वामित्व वाली निजी विमानन कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमान एआई173 को इंजन में खराबी के कारण रूस की ओर मोड़ा गया था। बोइंग 777-200 एलआर में 216 यात्री तथा चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। विमान सुरक्षित मगदान में उतरा।

एअर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि विमान एआई173डी सभी यात्रियों व चालक दल के सदस्यों के साथ रूस के मगदान (जीडीएक्स) से सैन फ्रांसिस्को (एसएफओ) रवाना हो गया है। उन्होंने बताया कि विमान जीडीएक्स से आठ जून को स्थानीय समायानुसार 10 बजकर 27 मिनट पर रवाना हुआ, उसके आठ जून को देर रात सवा 12 बजे (स्थानीय समायानुसार) सैन फ्रांसिस्को पहुंचने की उम्मीद है।

विमान के वहां पहुंचने पर सभी यात्रियों के लिए निकासी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए एअर इंडिया ने अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए हैं। उन्होंने बताया कि एसएफओ का दल यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है, जिसमें चिकित्सकीय देखभाल, परिवहन संबंधी सुविधाएं आदि शामिल हैं।

Web Title: Another Air India flight in Russia leaves for San Francisco, after first flight made emergency landing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे