अनूप चंद्र पांडेय ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला

By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:34 IST2021-06-09T20:34:48+5:302021-06-09T20:34:48+5:30

Anoop Chandra Pandey takes over as Election Commissioner | अनूप चंद्र पांडेय ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला

अनूप चंद्र पांडेय ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला

नयी दिल्ली, नौ जून उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने बुधवार को चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है।

पांडेय आयोग में दो निर्वाचन आयुक्तों में से एक हैं। उनके अलावा राजीव कुमार भी निर्वाचन आयुक्त हैं। सुशील चंद्रा मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं।

वर्ष 1984 बैच के आईएएस अधिकारी रहे पांडेय को मंगलवार को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था। वह फरवरी, 2024 में 65 साल की आयु पूरा होने पर निर्वाचन आयोग की सेवा से मुक्त होंगे।

निर्वाचन आयोग में आने से पहले पांडेय राष्ट्रीय हरित अधिकण निगरानी समिति (उप्र) के सदस्य थे। उनके उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव रहने के दौरान प्रयाग राज में कुंभ मेले और राज्य में प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन किया गया था। वह उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त भी रह चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anoop Chandra Pandey takes over as Election Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे