अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपी पुलकित आर्य को राहत, नैनीताल हाईकोर्ट ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर रोक लगाई

By शिवेंद्र राय | Published: January 30, 2023 09:45 PM2023-01-30T21:45:58+5:302023-01-30T21:48:36+5:30

अंकिता भंडारी ऋषिकेश के निकट वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी। 18 सितंबर 2022 को अंकिता के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में 24 सितंबर 2022 को चिल्ला नहर में अंकिता की लाश मिली।

Ankita Bhandari murder case relief to accused Pulkit Arya Nainital High Court bans narco and polygraph test | अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपी पुलकित आर्य को राहत, नैनीताल हाईकोर्ट ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर रोक लगाई

अंकिता भंडारी ऋषिकेश के निकट वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी

Highlightsअंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को राहतनैनीताल हाईकोर्ट ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर रोक लगाईकोटद्वार मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दिया था नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का फैसला

नई दिल्ली: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य को नैनीताल हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय ने पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट पर रोक लगा दी है। नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया है और तीन हफ्तों में जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।

10 जनवरी को कोटद्वार मजिस्ट्रेट कोर्ट ने अंकिता भंडारी की हत्या के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को-पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। अदालत के आदेश के अनुसार 1 से 3 फरवरी के बीच आरोपी पुलकित आर्य का पॉलीग्राफ टेस्ट होना था। इससे पहले ही निचली अदालत के फैसले को चुनौती देते हुए पुलकित आर्य ने अपने वकील के माध्यम से नैनीताल हाईकोर्ट में अपील की थी।

पुलकित आर्य की दलील थी कि उसके भी कुछ मौलिक अधिकार हैं और अपने ही खिलाफ सबूत देने के लिए उसे बाध्य नहीं किया जा सकता है। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने कोटद्वार मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी और राज्य सरकार से जवाब भी मांगा।

क्या था मामला

अंकिता भंडारी ऋषिकेश के निकट वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी। जिस रिजॉर्ट में अंकिता काम करती थी उसके मालिक भाजपा नेता  विनोद आर्य और उनके पुत्र पुलकित आर्य थे। पुलकित ही रिजॉर्ट का प्रबंधन देखता था। 18 सितंबर 2022 को अंकिता के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में 24 सितंबर 2022 को चिल्ला नहर में अंकिता की लाश मिली। 

मामले में पार्टी नेताओं का नाम आने के बाद भाजपा ने  पुलकित आर्य के पिता पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को पार्टी से बाहर कर दिया था। प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिसॉर्ट पर बुलडोजर भी चला दिया था। अंकिता की कथित हत्या का आरोप रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो साथियों पर लगा। फिलहाल आरोपी जेल में हैं तथा इस मामले की जांच कर रहा विशेष जांच दल आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल भी कर चुका है।

Web Title: Ankita Bhandari murder case relief to accused Pulkit Arya Nainital High Court bans narco and polygraph test

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे