अंकित शर्मा मर्डर केस: पुलिस चार्जशीट में निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन का नाम

By निखिल वर्मा | Published: June 3, 2020 06:17 PM2020-06-03T18:17:26+5:302020-06-03T18:17:26+5:30

गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा उत्तर पूर्व दिल्ली के दंगाग्रस्त चांद बाग इलाके में एक नाले में मृत मिले थे।

ankit sharma murder case delhi police crime branch files charge sheet tahir hussian | अंकित शर्मा मर्डर केस: पुलिस चार्जशीट में निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन का नाम

अंकित शर्मा की मौत दिल्ली में हुए सांप्रदायिक हिंसा में हुई थी (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsरिवार का आरोप है कि अंकित की हत्या में स्थानीय पार्षद और उसके साथियों का हाथ है। सांप्रदायिक हिंसा में मारे गये 27 लोगों में शामिल शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता, एक भाई और एक बहन हैं।अंकित शर्मा के पिता भी आईबी में कार्यरत हैं, शर्मा 2017 में आईबी में भर्ती हुए थे

दिल्ली की एक अदालत में अंकित शर्मा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने कहा कि उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा के दौरान दंगों और गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) के अधिकारी अंकित शर्मा की ‘हत्या’ के पीछे एक गहरी साजिश थी क्योंकि उन्हें निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन के नेतृत्व वाली भीड़ द्वारा ‘‘विशेष रूप से निशाना’’ बनाया गया। 

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपपत्र मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट रिचा परिहार के समक्ष दाखिल किया जिन्होंने मामले पर सुनवायी 16 जून को करना तय किया। पुलिस ने कहा कि शर्मा की हत्या के बाद भीड़ ने उनका शव पास के नाले में फेंक दिया था और उनका शव अगले दिन निकाला गया था। 

चार्जशीट में कहा गया है, ‘‘पास की एक छत पर खड़े एक गवाह ने अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो बनायी थी जिसमें कुछ लोग शव को नाले में डालते दिख रहे हैं। पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने अंकित के शरीर पर 51 चोट के निशान पाये थे।’’ 

दिल्ली पुलिस ने अंकित शर्मा की हत्या के सिलसिले में मार्च महीने में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान चांदबाग निवासी फिरोज, जावेद और गुलफाम एवं मुस्तफाबाद निवासी अनस के रूप में की गई है। 

Web Title: ankit sharma murder case delhi police crime branch files charge sheet tahir hussian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे