अनिल अंबानी ने नेशनल हेराल्ड सहित कई कांग्रेस नेताओं से केस लिया वापस, राफेल मामले में किया था 5000 करोड़ के मानहानि का दावा

By विकास कुमार | Published: May 21, 2019 05:11 PM2019-05-21T17:11:07+5:302019-05-21T17:50:55+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अनिल अंबानी पर तीखा निशाना साधा और उन्हें कई रैलियों में चोर तक कहा. अनिल अंबानी ने राफ़ेल मामले में कई मीडिया वेबसाइट के ख़िलाफ़ मानहानि का केस किया था जिसमें द वायर और कारवां भी शामिल हैं.

Anil Ambani takes back defamation case against national herald own by rahul gandhi | अनिल अंबानी ने नेशनल हेराल्ड सहित कई कांग्रेस नेताओं से केस लिया वापस, राफेल मामले में किया था 5000 करोड़ के मानहानि का दावा

अनिल अंबानी ने नेशनल हेराल्ड सहित कई कांग्रेस नेताओं से केस लिया वापस, राफेल मामले में किया था 5000 करोड़ के मानहानि का दावा

Highlightsअनिल अंबानी ने गांधी परिवार के मालिकाना हक़ वाली अखबार नेशनल हेराल्ड से मानहानि का केस वापस ले लिया है.राफ़ेल मामले पर लेख छपने के कारण उन्होंने 5000 करोड़ के मानहानि का दावा किया था.

अनिल अंबानी ने गांधी परिवार के मालिकाना हक़ वाली अखबार नेशनल हेराल्ड से मानहानि का केस वापस ले लिया है.

राफ़ेल मामले में एक लेख छपने के कारण उन्होंने नेशनल हेराल्ड पर 5000 करोड़ के मानहानि का दावा किया था. लेकिन इस बीच यह केस वापस लेना चर्चा का विषय बन गया है. 

मानहानि का यह केस अहमदाबाद कोर्ट में दायर किया गया था. इसमें अखबार के संपादक के अलावा कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी केस दायर किया गया था जिसमें रणदीप सिंह सुरजेवाला, संजय निरूपम और सुनील जाखर भी शामिल हैं. 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अनिल अंबानी पर तीखा निशाना साधा और उन्हें कई रैलियों में चोर तक कहा. 

उन्होंने अनिल अंबानी पर 30000 करोड़ की चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने यह पैसा गरीबों से छिन कर अनिल अंबानी को दिया है.

राहुल गांधी के इतने तीखे आरोपों के बाद भी अनिल अंबानी की तरफ से कोई बयान नहीं आया था. उनकी कंपनी ने इतना जरूर कहा था कि यूपीए शासनकाल में उन्हें 1 लाख करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट मिला. 

अनिल अंबानी ने राफ़ेल मामले में कई मीडिया वेबसाइट के ख़िलाफ़ मानहानि का केस किया था जिसमें द वायर और कारवां भी शामिल हैं. 
 

Web Title: Anil Ambani takes back defamation case against national herald own by rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे