प्रेमिका की शादी से क्षुब्ध युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर कथित आत्महत्या की
By भाषा | Updated: June 5, 2021 18:35 IST2021-06-05T18:35:53+5:302021-06-05T18:35:53+5:30

प्रेमिका की शादी से क्षुब्ध युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर कथित आत्महत्या की
हमीरपुर (उप्र), पांच जून हमीरपुर जिले के ललपुरा थाना में प्रेमिका की शादी से क्षुब्ध एक युवक ने शुक्रवार की रात पेड़ से फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
ललपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओमप्रकाश यादव ने शनिवार को बताया कि राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव के युवक लक्ष्मी प्रजापति (20) ने शुक्रवार की रात एक पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। उसका शव शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया कि युवक लक्ष्मी प्रजापति राजस्थान की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और महोबा जिले की एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
एसएचओ ने बताया कि शुक्रवार को युवक राजस्थान से अपने घर आ रहा था, तभी उसे शादी के बाद प्रेमिका की विदाई की सूचना मिली और उसने बस से उतर कर पहले गले में फांसी का फंदा लगाकर मोबाइल फोन से सेल्फी खींचकर फोटो परिजनों और दोस्तों को भेजी, फिर उसी फंदे से झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
यादव ने बताया कि युवक के शव को आज पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।