फोन टैप करने को लेकर मंत्रिमंडल में गुस्सा: आव्हाड

By भाषा | Updated: March 25, 2021 00:04 IST2021-03-25T00:04:53+5:302021-03-25T00:04:53+5:30

Anger in the cabinet for tapping the phone: Awhad | फोन टैप करने को लेकर मंत्रिमंडल में गुस्सा: आव्हाड

फोन टैप करने को लेकर मंत्रिमंडल में गुस्सा: आव्हाड

मुंबई, 24 मार्च महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने यहां बताया कि खुफिया विभाग द्वारा फोन टैप किए जाने को लेकर महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में बुधवार को नाराजगी प्रकट की गई।

इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की।

राकांपा नेता आव्हाड ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि तत्कालीन खुफिया आयुक्त रश्मि शुक्ला ने तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सीताराम कुंते की अनुमति के बिना फोन टैप किए।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के फोन टैप करने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन वास्तव में कुछ अन्य लोगों के फोन टैप किए गए।

शुक्ला से संपर्क नहीं हो सका।

आव्हाड ने बताया कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मंत्रिमंडल की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anger in the cabinet for tapping the phone: Awhad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे