Andhra Pradesh Train Fire: कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, 4 बोगियां चपेट में, हादसे का भयावह वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: August 4, 2024 14:57 IST2024-08-04T13:12:47+5:302024-08-04T14:57:46+5:30
Andhra Pradesh Train Fire: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में ट्रेन में आग लग गई

Andhra Pradesh Train Fire: कोरबा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, 4 बोगियां चपेट में, हादसे का भयावह वीडियो वायरल
Andhra Pradesh Train Fire: आंध्र प्रदेश में आज दोपहर को विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में भीषण आग लग गई। हादसे का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें स्टेशन पर खड़ी ट्रेन धूं-धूं करके जलती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि कोरबा से तिरुमाला जा रही कोरबा एक्सप्रेस में यह हादसा हुआ, जिसके चार डब्बे आग की लपटों में घिरी नजर आ रहे हैं। फुटेज इतना भयावह है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स भयभीत हो गए। जबकि वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर कैसे अफरा-तफरी मची हुई है। म1, बी7 और बी6 एसी बोगियां आग की चपेट में आ गईं।
#WATCH |Andhra Pradesh: Fire broke out in an empty coach of a train at Visakhapatnam railway station.
— ANI (@ANI) August 4, 2024
It was extinguished immediately. The incident took place around 10 am. No other coaches were affected due to this, say Railways
More details awaited. pic.twitter.com/SvL6biI3Kp
हालांकि, गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे के दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं, जिसमें प्लेटफॉर्म के दृश्य दिखाई दे रहे हैं, जहां बोगियां आग में घिरी हुई दिखाई दे रही हैं। आरपीएफ अधिकारी और आसपास मौजूद अन्य यात्री आग बुझाने में लगे हुए हैं। बोगियों से घना धुआं निकलता देखा जा सकता है, जबकि खिड़कियों से भीषण आग निकलती दिखाई दे रही है।
Breaking:
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) August 4, 2024
Three AC coaches of the Korba-Visakhapatnam Express were gutted by fire shortly after the train arrived at #Visakhapatnam railway station, Andhra Pradesh.
All passengers were evacuated without harm, and the fire has since been brought under control.#TrainAccident… pic.twitter.com/jteaVlZGgT
बता दें कि इस साल की शुरुआत में इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जिसमें 22 फरवरी को ओडिशा के ढेंकनाल जिले में एक ट्रेन के इंजन में आग लग गई थी। जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना के कारण इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई थी। जोरांडा रोड रेलवे स्टेशन ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन के खुर्दा रोड रेलवे डिवीजन के अंतर्गत कटक-संबलपुर लाइन पर स्थित एक रेलवे स्टेशन है।
घटनास्थल से एक वीडियो में ट्रेन के इंजन से आग की लपटें और काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इंजन में आग लगने के बाद, रेलवे अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाते हुए इलाके में बिजली कनेक्शन बंद कर दिए। प्रभावित रूट को अन्य ट्रेनों के लिए भी बंद कर दिया गया था, जिसे बाद में कुछ घंटों के बाद खोल दिया गया।