Pahalgam Terror Attack: हीरो एशिया कप हॉकी पर पहलगाम हमले का असर, पाकिस्तान टीम रहेगी बाहर?, राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच खेला जाएगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 14, 2025 16:28 IST2025-05-14T16:27:15+5:302025-05-14T16:28:21+5:30

Pahalgam Terror Attack: मेजबान भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया, ओमान और चीनी ताइपै को इसमें भाग लेना है।

Pahalgam Terror Attack Impact Pahalgam attack Hero Asia Cup Hockey will Pakistan team be out played in Rajgir from 27 August to 7 September | Pahalgam Terror Attack: हीरो एशिया कप हॉकी पर पहलगाम हमले का असर, पाकिस्तान टीम रहेगी बाहर?, राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर के बीच खेला जाएगा

file photo

Highlightsएशिया कप बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से सात सितंबर के बीच खेला जायेगा।अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।पहलगाम में क्रूर आतंकवादी हमले और आपरेशन सिंदूर के बाद अभी कुछ कहना मुश्किल है।

Pahalgam Terror Attack:हॉकी इंडिया सरकार के परामर्श का इंतजार कर रहा है लेकिन पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच इस साल हीरो एशिया कप हॉकी में पाकिस्तान का भाग लेना मुश्किल लग रहा है। एशिया कप बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से सात सितंबर के बीच खेला जायेगा। मेजबान भारत, पाकिस्तान, जापान, कोरिया, चीन, मलेशिया, ओमान और चीनी ताइपै को इसमें भाग लेना है। यह अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले विश्व कप का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी है।

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा ,‘अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा लेकिन हम सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे जैसा पहले भी होता आया है।’ उन्होंने कहा ,‘‘ अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। पहलगाम में क्रूर आतंकवादी हमले और आपरेशन सिंदूर के बाद अभी कुछ कहना मुश्किल है।’

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी टूर्नामेंट में तीन महीने का समय है लेकिन हम सरकार की सलाह का पालन करेंगे ।इसमें कोई दोराय नहीं है ।’’ पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले में 26 भारतीयों की मौत हो गई थी जिसमें अधिकांश पर्यटक थे । इसके बाद से भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़कर जाने के आदेश दिये ।

इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर आपरेशन सिंदूर के जरिये मिसाइल हमले किये । पाकिस्तान ने जवाब में ड्रोन और मिसाइल हमले किये जिन्हें भारत की शानदार वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया । भारत ने पाकिस्तान के कई प्रमुख शहरों में सैन्य ठिकानों और वायु रक्षा प्रणाली को नेस्तनाबूद कर दिया ।

दोनों देश दस मई को युद्धविराम पर राजी हो गए जब पाकिस्तान के सैन्य अभियान के महानिदेशक ने भारत के डीजीएमओ से संपर्क किया । महासंघ के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ अगर सरकार मंजूरी नहीं देती है तो पाकिस्तानी टीम यहां नहीं आयेगी । यह सब सरकार के उस समय के रूख पर निर्भर करता है ।’’

अगर पाकिस्तान को भारत आने की मंजूरी नहीं मिलती है तो टूर्नामेंट सात टीमों के साथ होगा या एक नयी टीम को बुलाया जायेगा। यह फैसला एशियाई हॉकी महासंघ लेगा। एक अधिकारी ने बताया ,‘अभी यह कहना मुश्किल है कि नयी टीम कौन सी होगी या यह सात टीमों के साथ ही होगा।

एशियाई हॉकी महासंघ इस पर फैसला लेगा।’ पाकिस्तान हॉकी टीम ने पिछली बार लखनऊ में 2016 जूनियर विश्व कप नहीं खेला था जो पठानकोट आतंकवादी हमले के कुछ महीने बाद ही हुआ था । उसकी जगह मलेशिया को शामिल किया गया था ।

मौजूदा हालात में पाकिस्तान का 28 नवंबर से दस दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर विश्व कप में खेलना भी मुश्किल है । एशिया कप अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में 14 से 30 अगस्त तक होने वाले विश्व कप का क्वालीफायर टूर्नामेंट भी है ।

Web Title: Pahalgam Terror Attack Impact Pahalgam attack Hero Asia Cup Hockey will Pakistan team be out played in Rajgir from 27 August to 7 September

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे