आंध्र प्रदेश: सड़क हादसे में छह कृषि मजदूरों की मौत, आठ अन्य घायल

By भाषा | Updated: March 14, 2021 19:04 IST2021-03-14T19:04:31+5:302021-03-14T19:04:31+5:30

Andhra Pradesh: Six agricultural laborers killed, eight others injured in road accident | आंध्र प्रदेश: सड़क हादसे में छह कृषि मजदूरों की मौत, आठ अन्य घायल

आंध्र प्रदेश: सड़क हादसे में छह कृषि मजदूरों की मौत, आठ अन्य घायल

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 14 मार्च आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में नुजिविदु के नजदीक रविवार की सुबह एक सड़क हादसे में छह कृषि मजदूरों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि ये लोग विजयवाड़ा से करीब 55 किलोमीटर दूर नुजिविदु के नजदीक लियोन टांडा नामक आदिवासी बस्ती के रहने वाले थे और ऑटोरिक्शे से नजदीकी गांव जा रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को नुजिविदु और विजयवाड़ा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

नुजिविदु के उपखंड पुलिस अधिकारी श्रीनिवासुलु ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

आंध्र प्रदेश के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी, उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) ए के के श्रीनिवास, गृहमंत्री एम सुचरिता, तेलुगुदेशम पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और जन सेना के अध्यक्ष के पवन कल्याण ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने मरने वाले के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

श्रीनिवास ने कृष्णा जिले के चिकित्सा अधिकारी को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh: Six agricultural laborers killed, eight others injured in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे