आंध्र प्रदेश: दो वाहनों की भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत, कई घायल

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 11, 2019 08:30 PM2019-05-11T20:30:53+5:302019-05-11T20:31:49+5:30

बेंगलुरु के लिए जा रही एक वोल्वो बस दूसरी ओर से आ रहे एक परिवहन वाहन से भिड़ गई। घायलों को तुरंत कुरनूल के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

Andhra Pradesh Road Accident: 13 dead and several injured after two vehicles collided | आंध्र प्रदेश: दो वाहनों की भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत, कई घायल

बेंगलुरु की ओर जा रही वोल्वो बस एक परिवहन वाहन से बुरी तरह भिड़ गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। (फोटो - एएनआई)

Highlightsआंध्र प्रदेश के कुरनूल में दो वाहनों की भीषण भिड़ंत में 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।बेंगलुरु के लिए जा रही वोल्वो बस दूसरी ओर से आ रहे एक परिवहन वाहन से भिड़ गई।

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के वेलदुरती में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों मौत हो गई और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो वाहनों में भयंकर भिड़ंत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु के लिए जा रही एक वोल्वो बस दूसरी ओर से आ रहे एक परिवहन वाहन से भिड़ गई। घायलों को तुरंत कुरनूल के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। 

इसी वर्ष अप्रैल में एक सड़क दुर्घटना में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। जिन लोगों की मौत हुई थी वे कार में सवार थे और उनकी गाड़ी एक तेल टेंकर से भिड़ गई थी। 

वहीं, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में एक मिनी बस एक कंटेनर गाड़ी से भिड़ गई थी, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। 


बता दें कि आध्र प्रदेश के कुरनूल में ही बीते वर्ष जून में हुई बस और एक ऑटो रिक्शा की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।

बस और ऑटो रिक्शे के बीच में टक्कर इतनी भयानक थी कि सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और दो की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी। बताया गया था कि कुछ ऑटो रिक्शे गलत साइड से जा रहे थे, दो रिक्शे सही से निकल गए थे लेकिन तीसरे को बस ने टक्कर मार दी थी।

Web Title: Andhra Pradesh Road Accident: 13 dead and several injured after two vehicles collided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे