कोरोना वायरस संकटः आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रोकी सैलरी

By रामदीप मिश्रा | Published: April 1, 2020 08:51 AM2020-04-01T08:51:55+5:302020-04-01T08:54:42+5:30

आंध्र प्रदेश की वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने COVID-19 के प्रकोप मद्देनजर रखते हुए सरकारी कर्मचारियों के वेतन को स्थगित करने का आदेश जारी किया है।

Andhra Pradesh Government issued an order deferring salaries of govt employees, in wake of COVID 19 outbreak | कोरोना वायरस संकटः आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की रोकी सैलरी

आंध्र प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी रोक दी है।

Highlightsआंध्र प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों, विधायकों और पार्षदों की इस महीने की सैलरी रोकरने के लिए कहा है।  आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 18 व्यक्ति वे हैं जो नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे।

कोरोना वायरस को लेकर हंगामा बरपा हुआ है और लॉकडाउन के बीच देश की राज्य सरकारें इस घातक वायरस पर काबू पाने के लिए अपने-अपने तरीके से कदम उठा रही हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों, विधायकों और पार्षदों की इस महीने की सैलरी रोकरने के लिए कहा है।  
 
आंध्र प्रदेश की वाईएस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने COVID-19 के प्रकोप मद्देनजर रखते हुए सरकारी कर्मचारियों के वेतन को स्थगित करने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों, एमएलसी, निगम सदस्यों, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों की 100 फीसदी सैलरी रोकी गई है।

बता दें, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए जिनमें से 18 व्यक्ति वे हैं जो नयी दिल्ली में तबलीगी जमात के आयोजन में शामिल हुए थे। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 44 हो गई है। 


संक्रमण के ताजा मामलों में से चार विशाखापत्तनम के हैं और यह सभी व्यक्ति 13 और 15 मार्च को दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। संक्रमित व्यक्तियों में से एक मदीना से लौटा है और दो अन्य कर्नाटक में मक्का से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। बुलेटिन में कहा गया था कि सोमवार रात से अब तक कुल 256 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 235 के नतीजे नकारात्मक आए। 

वहीं, देश में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 1357 लोग संक्रमित हुए हैं। देश की नरेंद्र मोदी सरकार लगातार लोगों से घरों में रहने के लिए अनुरोध कर रही है।  
 

Web Title: Andhra Pradesh Government issued an order deferring salaries of govt employees, in wake of COVID 19 outbreak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे