आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और छूट दी

By भाषा | Updated: July 5, 2021 16:03 IST2021-07-05T16:03:17+5:302021-07-05T16:03:17+5:30

Andhra Pradesh government gives more relaxation in Kovid curfew | आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और छूट दी

आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और छूट दी

अमरावती, पांच जुलाई कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आयी कमी की पृष्ठभूमि में आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और छूट देने का सोमवार को फैसला किया। इसके तहत सिनेमा हॉल, रेस्तरां, जिम और मैरिज हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ आठ जुलाई से खोले जा सकेंगे।

राज्य के सिर्फ पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में कर्फ्यू में रोजाना सुबह छह बजे से शाम सात बजे की ढील दी जाएगी क्योंकि यहां संक्रमण कर दर लगातार पांच प्रतिशत से ज्यादा बनी हुई है।

बाकी 11 जिलों में सिर्फ रात को 10 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू होगा। इन 11 जिलों में सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक व्यवसाय चलेगा, सिर्फ गोदावरी जिलों में शाम छह बजे तक की छूट मिलेगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कर्फ्यू का नया समय आठ जुलाई से प्रभावी होगा।

मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में कोविड पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में कर्फ्यू में और ढील देने का फैसला लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government gives more relaxation in Kovid curfew

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे