आंध्र प्रदेश नाव हादसा: तीन दिन में निकाले जा सके 34 शव, 13 लोग अब भी लापता

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 18, 2019 09:05 PM2019-09-18T21:05:36+5:302019-09-18T21:10:42+5:30

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार (15 सितंबर) नाव पलटने से दर्जनों लोग नदी में डूब गए थे, अब तक 34 लोगों के शव निकाले जा सकते हैं। बाकी लोगों की तलाश जारी है।

Andhra Pradesh boat capsized in Godavari river incident: 34 bodies have been retrieved so far | आंध्र प्रदेश नाव हादसा: तीन दिन में निकाले जा सके 34 शव, 13 लोग अब भी लापता

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsआंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले की गोदावरी नदी में बीते रविवार को नाव पलटने से दर्जनों लोग डूब गए थे।राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अब तक 34 शवी की बरामदगी का दावा किया है। वहीं, 13 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं और 26 यात्रियों को बचाया जा चुका है।

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार (15 सितंबर) को एक यात्री नाव पलटने से हुए दर्दनाक हादसे में कई लोगों की जान चली गई। हादसे वाली जगह पर तीन दिन से राहत-बचाव कार्य चल रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार (18 सितंबर) को समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि अब तक 34 लाशें बरामद हुई हैं। 

बता दें कि पर्यटन नौका में सत्तर से ज्यादा लोग सवार थे जब हादसा हुआ। 13 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं और 26 यात्रियों को बचाया जा चुका है। 



हादसे वाले दिन ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिवारवालों को 10-10 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा कर दी थी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से सभी उपलब्ध अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे मौके पर जाकर राहत-बचाव कार्य में जुटें। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे में काल के गाल में समा गए लोगों के प्रति अपने संवेदना व्यक्त की थी। 

अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि 27 शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मंगलवार की रात मृतकों के परिवारों को सौंप दिए गए। प्रधिकरण का कहना है कि हादसे वाले दिन नाव 73 लोगों को ले जा रही थी। नाव में खराबी थी और उस पर आठ क्रू मेंबर मौजूद थे।

प्राधिकरण ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोगों में से जिन 27 लोगों को अब तक बचाया जा सका है, उनका इलाज चल रहा है। उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Web Title: Andhra Pradesh boat capsized in Godavari river incident: 34 bodies have been retrieved so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे