आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में फार्मा लैब के रिएक्टर में ब्लास्ट, दो लोगों की मौत

By अंजली चौहान | Published: June 30, 2023 04:21 PM2023-06-30T16:21:49+5:302023-06-30T16:23:55+5:30

विशाखापत्तनम के बाहरी इलाके अनाकापल्ली जिले के अच्युतापुरम एसईजेड में साहिती फार्मा इकाई में रिएक्टर विस्फोट में दो लोगों के मारे जाने की आशंका है।

Andhra Pradesh Blast in pharma lab reactor in Visakhapatnam two killed | आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में फार्मा लैब के रिएक्टर में ब्लास्ट, दो लोगों की मौत

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

Highlightsविशाखापट्टनम में फार्मा में विस्फोट विस्फोट में दो लोगों की मौत फार्मा में अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आंशका

अच्चुतपुरम: विशाखापट्टनम के बाहरी इलाके अनाकापल्ली जिले के अच्चुतपुरम में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि अच्चुतपुरम एसईजेड में साहिती फार्मा इकाई में रिएक्टर विस्फोट के कारण दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं, विस्फोट के बाद फार्मा में आग लग गई जिसकी लपटे दूर तक उठती दिखाई दी है। भीषण आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकल की तीन गाड़ियों ने फार्मा में आग बुझाने का काम तेजी से किया। जानकारी के अनुसार, फार्मा में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। 

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक अनकापल्ली मुरली कृष्णा के अनुसार, आग अचानक रिएक्टर विस्फोट के कारण लगी।

जिला अग्निशमन अधिकारी, लक्ष्मण राव ने एएनआई को बताया कि आठ दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और चार अन्य रास्ते में हैं।

आग बुझाने का काम जारी

पुलिस के मुताबिक, अभी भी कई लोग फार्मा के भीतर फंसे हुए हैं जिन्हें जल्द निकालने का काम जारी है। वहीं, आग के कारण पूरे फार्मा में धुएं का गुब्बार भर गया है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट की चपेट में आने के कारण चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।

परवाड़ा के डीएसपी केवी सत्यनारायण ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि कितने लोगों की मौत हुई है लेकिन चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

केवी सत्यनारायण ने जानकारी देते हुए कहा कि घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। उनका इलाज एनटीआर सरकारी अस्पताल में हो रहा है। 

Web Title: Andhra Pradesh Blast in pharma lab reactor in Visakhapatnam two killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे