आंध्र : सरकार ने कई बड़े मंदिरों को बनाया कोविड केयर केन्द्र

By भाषा | Published: May 17, 2021 07:58 PM2021-05-17T19:58:42+5:302021-05-17T19:58:42+5:30

Andhra: Government built many large temples Kovid Care Center | आंध्र : सरकार ने कई बड़े मंदिरों को बनाया कोविड केयर केन्द्र

आंध्र : सरकार ने कई बड़े मंदिरों को बनाया कोविड केयर केन्द्र

अमरावती 17 मई आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बीच सरकार ने कई विशाल मंदिरों को कोविड केयर केन्द्रों में तब्दील कर दिया है।

आंध्र सरकार के जनसंपर्क विभाग एपीडीसी ने सोमवार को एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। अन्नावरम, द्वारका तिरुमाला, विजयवाड़ा, कनिपकम, श्रीकालहस्ती, श्रीकाकुलम, महानंदी, सिंहाचलम, श्रीशैलम और पेदाकाकनी जैसे प्रमुख मंदिरों में कोविड केयर केन्द्र बनाए हैं।

एपीडीसी ने बताया कि सभी प्रमुख मंदिरों का संचालन अब कोविड केयर केन्द्रों के तौर पर होगा। राज्य के 16 विशाल मंदिरों में 1000 बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी जबकि छोटे मंदिरों में 25 बिस्तर उपलब्ध होंगे।

राज्य सरकार की ओर से अब तक 13 जिलों में कुल 115 कोविड केयर केन्द्रों की स्थापना की गयी है, जिसमें कुल मिलाकर 52,471 बिस्तरों की व्यवस्था है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 17,417 मरीज कोविड केयर केन्द्र में भर्ती हैं जबकि 35,054 बिस्तर खाली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra: Government built many large temples Kovid Care Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे