आंध्र के मुख्यमंत्री की बहन शर्मिला ने तेलंगाना में पदयात्रा की शुरुआत की

By भाषा | Updated: October 20, 2021 18:39 IST2021-10-20T18:39:59+5:302021-10-20T18:39:59+5:30

Andhra CM's sister Sharmila begins padyatra in Telangana | आंध्र के मुख्यमंत्री की बहन शर्मिला ने तेलंगाना में पदयात्रा की शुरुआत की

आंध्र के मुख्यमंत्री की बहन शर्मिला ने तेलंगाना में पदयात्रा की शुरुआत की

हैदराबाद, 20 अक्टूबर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई एस शर्मिला ने बुधवार को तेलंगाना में अपनी चार हजार किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की जिसके दौरान वह राज्य के 119 निर्वाचन क्षेत्रों में से 90 का दौरा करेंगी।

शर्मिला ने हाल में राज्य में वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की शुरुआत की है। वाईएसआर टीपी के सूत्रों ने बताया कि ‘प्रजा प्रस्थानम’ यात्रा चेवेला से शुरू हुई। शर्मिला ने कहा, “इस प्रजा प्रस्थानम का लक्ष्य वाईएसआर (पूर्व मुख्यमंत्री और उनके दिवंगत पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी) का शासन वापस लाना है। हमारा लक्ष्य है कि महिलाओं और पिछड़े वर्ग को संसद और विधानसभाओं में उनका हिस्सा दिया जाए।”

शर्मिला ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा जिससे वह परेशान हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra CM's sister Sharmila begins padyatra in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे