अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीटः शिवसेना के उद्धव धड़े की ऋतुजा लटके ने नोटा को 53724 वोट से हराया, अन्य दल का बुरा हाल

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 6, 2022 03:03 PM2022-11-06T15:03:18+5:302022-11-06T15:05:46+5:30

Andheri East Assembly seat: ऋतुजा लटके ने नोटा को 53724 वोट से हराया। ऋतुजा को 66530 वोट मिले और नोटा को 12806 मत मिले।

Andheri East Assembly seat Shiv Sena Uddhav faction Rutuja Ramesh Latke defeated NOTA 53724 votes, other party's bad condition | अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीटः शिवसेना के उद्धव धड़े की ऋतुजा लटके ने नोटा को 53724 वोट से हराया, अन्य दल का बुरा हाल

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने रविवार को जीत हासिल की।

Highlightsऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था।महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था।  शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने रविवार को जीत हासिल की।

मुंबईः मुंबई की अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार ऋतुजा लटके ने रविवार को जीत हासिल की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। ऋतुजा लटके ने नोटा को 53724 वोट से हराया। ऋतुजा को 66530 वोट मिले और नोटा को 12806 मत मिले।

इस साल मई में शिवसेना विधायक और ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था जिसके लिए तीन नवंबर को मतदान हुआ था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उपचुनाव की दौड़ से अपने उम्मीदवार को हटाए जाने के बाद से यह महज औपचारिकता भर रह गया था।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक तबके के विद्रोह की वजह से जून में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के गिरने के बाद महाराष्ट्र में यह पहला चुनावी मुकाबला था। 

Web Title: Andheri East Assembly seat Shiv Sena Uddhav faction Rutuja Ramesh Latke defeated NOTA 53724 votes, other party's bad condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे