प्रज्ञा की माफी के बाद अनंत कुमार हेगड़े का ट्वीट, 'सात दशक बाद गोडसे पर बहस को लेकर खुशी'

By विनीत कुमार | Published: May 17, 2019 10:35 AM2019-05-17T10:35:48+5:302019-05-17T10:35:48+5:30

हेगड़े ने ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि 7 दशक बाद आज की पीढ़ी एक बदले हुए वैचारिक माहौल में बहस करती है। नाथूराम गोडसे को भी आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी!'

anant hegde tweets happy after 7 decades generation debates Nathuram Godse would feel happy | प्रज्ञा की माफी के बाद अनंत कुमार हेगड़े का ट्वीट, 'सात दशक बाद गोडसे पर बहस को लेकर खुशी'

अनंत कुमार हेगड़े (फाइल फोटो)

Highlightsप्रज्ञा ठाकुर ने इससे पहले नाथूराम को देशभक्त बताने पर मांग ली थी माफीबीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान से किया था किनारा, इसके बाद केंद्रीय मंत्री हेगड़े ने किया विवादित ट्वीटहेगड़े ने ट्वीट कर कहा- 'माफी मांगने के दौर से आगे बढ़ने का समय, अब नहीं तो कब'

भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने और फिर माफी मांगने के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े अपने एक ट्वीट से चर्चा में आ गये है। अनंत कुमार हेगड़े ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें खुशी है कि सात दशत बाद एक बार फिर गोडसे पर बहस हो रही है। हेगड़े ने साथ ही लिखा अब समय आ गया है कि हम क्षमायाचक या शर्मिंदा होने से आगे बढ़ें।

हेगड़े ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया, 'मुझे खुशी है कि 7 दशक बाद आज की पीढ़ी एक बदले हुए वैचारिक माहौल में बहस करती है और निंदा की जाने की अच्छी गुंजाइश देती है। नाथूराम गोडसे को भी आखिरकार इस बहस से खुशी हुई होगी!' यही नहीं, साथ ही हेगड़े ने लिखा, 'अब समय आ गया है कि हम क्षमा मांगने के दौर से आगे बढ़े! अगर अभी नहीं तो...कब?' 

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा ने गुरुवार को कहा था कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे और देशभक्त रहेंगे। प्रज्ञा का यह बयान हाल में कमल हासन के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने गोडसे को भारत का पहला आतंकवादी कहा था।  प्रज्ञा सिंह ने कहा, 'नाथूराम गोडसे देशभक्त थे और हमेशा रहेंगे। वैसे लोग जो उन्हें आतंकी कह रहे हैं उन्हें खुद के अंदर झांक कर देखना चाहिए। ऐसे लोगों को चुनाव के बाद जवाब मिल जाएगा।'

इससे पहले कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे था।

Web Title: anant hegde tweets happy after 7 decades generation debates Nathuram Godse would feel happy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे