आनंदीबेन ने वाराणसी के 14 पशुपालकों को गुजरात से लाई गईं गीर गाय दीं

By भाषा | Updated: March 3, 2021 18:58 IST2021-03-03T18:58:58+5:302021-03-03T18:58:58+5:30

Anandiben gave 14 cows of Varanasi gir cows brought from Gujarat | आनंदीबेन ने वाराणसी के 14 पशुपालकों को गुजरात से लाई गईं गीर गाय दीं

आनंदीबेन ने वाराणसी के 14 पशुपालकों को गुजरात से लाई गईं गीर गाय दीं

वाराणसी, तीन मार्च उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी की शहंशाहपुर गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में 14 पशुपालकों को गुजरात से लाई गई गीर गाय वितरित की।

बनास डेयरी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा व प्रेरणा से गुजरात एवं उत्तर प्रदेश को जोड़ा गया है।

उन्होंने कहा कि गुजरात का बनासकांठा अति पिछड़ा जिला था लेकिन गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तत्कालीन सरकार बनने पर उस जिले में शिक्षा का विस्तार हुआ और नर्मदा का पानी घरों व खेतों में पहुंचा।

उन्होंने कहा कि आज बनासकांठा सबसे अच्छा जिला बन गया है।

राज्यपाल ने देश में कुपोषण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे लगभग हर मिनट एक बच्चे की मौत हो जाती है। इसे नियंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री ने कई योजनाएं शुरू की हैं जिसमें पोषण मिशन, संस्थागत प्रसव, गर्भवती महिला का पोषण आदि शामिल हैं।

उन्होंने महिला सम्मान पर कहा कि बहू को बेटी के रूप में लें तथा बेटी के साथ बेटे जैसा व्यवहार करें। उन्होने कहा कि महिलाओं को विकास से जोड़े तथा महिलाओं को नई तकनीकी शिक्षा दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anandiben gave 14 cows of Varanasi gir cows brought from Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे