रक्षा कैंटीन से शराब खरीदकर खुले बाजार में उसे बेचने पर एक पूर्व सैनिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 20, 2021 22:04 IST2021-06-20T22:04:18+5:302021-06-20T22:04:18+5:30

An ex-serviceman arrested for buying liquor from defense canteen and selling it in the open market | रक्षा कैंटीन से शराब खरीदकर खुले बाजार में उसे बेचने पर एक पूर्व सैनिक गिरफ्तार

रक्षा कैंटीन से शराब खरीदकर खुले बाजार में उसे बेचने पर एक पूर्व सैनिक गिरफ्तार

जोधपुर, 20 जून रक्षा सेवा कर्मियों से संबंधित कैंटीन से कथित रूप से महंगी शराब खरीदकर उसे खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेचने को लेकर रविवार को सेना के एक पूर्व जवान को गिरफ्तार किया गया।

बनार थाने के प्रभारी सीताराम खोजा ने बताया कि पुलिस ने शराब की 139 बोतलें एवं 4.10 लाख रूपये भी जब्त किये जो उसने अवैध बिक्री से मुनाफे के रूप में कमाये थे।

खोजा ने बताया कि आरोपी भगत सिंह के घर पर पुलिस और सेना की खुफिया इकाई के संयुक्त दल ने छापे के दौरान ये चीजें जब्त की। सेना की खुफिया इकाई की शिकायत पर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘सिंह के घर से मिलीं शराब की बोतलें ब्रांडेड और महंगी हैं। वह उसे कम दाम पर कैंटीन से खरीदा करता था और अपने घर से ऊंचे दाम पर बेचा करता था। ’’

उन्होंने बताया कि बतौर पूर्व सैनिक सिंह विभिन्न कैंटीन से सब्सिडी प्राप्त दरों पर महंगी शराब खरीद रहा था और उसे ऊंचे मुनाफे पर बेच रहा था। इन कैंटीन में महंगी शराब सैन्यकर्मियों को सस्ती दर पर मिलती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An ex-serviceman arrested for buying liquor from defense canteen and selling it in the open market

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे