असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या पर कार्रवाई, भेजी गई 14 दिन न्यायिक हिरासत में

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 21, 2020 09:44 AM2020-02-21T09:44:59+5:302020-02-21T10:03:43+5:30

अमूल्या को बेंगलुरु की अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अमूल्या के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। 

Amulya who raised 'Pakistan zindabad' slogan in Asaduddin Owaisi Rally sent to judicial custody | असदुद्दीन ओवैसी के मंच पर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्या पर कार्रवाई, भेजी गई 14 दिन न्यायिक हिरासत में

पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। (फोटो- एएनआई)

Highlightsबेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी की रैली के दौरान उनके मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अमूल्या को बेंगलुरु की अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बेंगलुरु में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी की रैली के दौरान उनके मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अमूल्या को बेंगलुरु की अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अमूल्या के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। 

सांसद ओवैसी ने भी पाकिस्तान जिंदाबाद लगाने वाली अमूल्या की निंदा की। ओवैसी ने यह रैली संशोधिक नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ निकाली थी। ओवैसी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने नारेबाजी की कड़ी निंदा करते हुए कहा, 'मैंने जैसे ही सुना मैं दौड़कर आया, मैं नमाज पढ़ने के लिए जा रहा था। मैंने जैसे ही ये वाहियात नारे सुने तो मैं सामने तेज चलकर आकर उसे रोका। उसे वहां से हटा दिया गया। ऐसे लोग पागल हैं। इनको देश से कोई मोहब्बत नहीं है। इनको ऐसा करना है तो किसी दूसरी जगह जाकर करें, यहां ऐसा क्यों कर रहे हैं। मैं इस तरह के बात की निंदा करता हूं। इस तरह की हरकत को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने कहा है कि पुलिस इस पर ठोस ऐक्शन ले।''

बता दें कि अमूल्या द्वारा पाकिस्तान समर्थित नारा लगाए जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जंगल की आग की तरह फैल गया। राजनीतिक जगत के अलावा देशभर से इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Web Title: Amulya who raised 'Pakistan zindabad' slogan in Asaduddin Owaisi Rally sent to judicial custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे