अमृतसर रेल हादसा: तो इस वजह से देर से भारत पहुंचे थे रेलमंत्री पीयूष गोयल, रावण दहन देख रहे 62 लोगों की हुई थी मौत

By भारती द्विवेदी | Published: October 23, 2018 03:42 PM2018-10-23T15:42:29+5:302018-10-23T20:37:36+5:30

घटनास्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर देश में उनकी जमकर आलोचना हुई थी। इस लेकर अब एक आधिकारी की तरफ से सफाई दी गई है। आधिकारी ने रेलमंत्री के समय पर ना पहुंचने की वजह बताई है। 

Amritsar Train Accident: railway minister piyush goyal delay to non availability of flight tickets | अमृतसर रेल हादसा: तो इस वजह से देर से भारत पहुंचे थे रेलमंत्री पीयूष गोयल, रावण दहन देख रहे 62 लोगों की हुई थी मौत

अमृतसर रेल हादसा: तो इस वजह से देर से भारत पहुंचे थे रेलमंत्री पीयूष गोयल, रावण दहन देख रहे 62 लोगों की हुई थी मौत

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर: 19 अक्टूबर को विजयदशमी के मौके पर अमृतसर में एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें 62 लोगों की जान चली गई थी। जिस वक्त ये हादसा हुआ रेलमंत्री पीयूष गोयल विदेश में थे, और वो जल्द से जल्द देश वापस आना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। घटनास्थल पर नहीं पहुंचने को लेकर देश में उनकी जमकर आलोचना हुई थी। इस लेकर अब एक आधिकारी की तरफ से सफाई दी गई है। आधिकारी ने रेलमंत्री के समय पर ना पहुंचने की वजह बताई है। 

दरअसल रेलमंत्री हादसे के समय अमेरिका में थे। घटना की सूचना मिलते ही वो जल्द से जल्द देश लौटना चाहते थे लेकिन उन्हें किसी भी फ्लाइट में टिकट नहीं मिली। खबर के मुताबिक, भारत लौटने के लिए रेलमंत्री एयरपोर्ट तक पहुंच गए थे लेकिन एयर इंडिया समेत किसी भी फ्लाइट में टिकट ना होने की वजह से उन्हें वापस जाना लौटना पड़ा था। एक एयरपोर्ट पर उन्हें 12 घंटे तक इंतजार भी किया, फिर कई उड़ानों के बाद वो भारत वापस आए थे। 

गौरतलब है कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था- 'अमृतसर में हुए भयानक ट्रेन हादसे से गहरा दुख पहुंचा है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है। घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं। रेलवे की ओर से तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मैं अमेरिका में अपने सारे कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है और तुरंत इंडिया वापस लौट रहा हूं।' बता दें कि रेलमंत्री हादसे के दो दिन बाद यानी 22 अक्टूबर को भारत लौटे हैं।

Web Title: Amritsar Train Accident: railway minister piyush goyal delay to non availability of flight tickets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे