अमृतसर ट्रेन हादसा: दर्जनभर से ज्यादा ट्रेन हुईं कैंसिल, कई के रूट डाइवर्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 20, 2018 11:03 AM2018-10-20T11:03:48+5:302018-10-20T11:03:48+5:30

Amritsar train accident: पंजाब में अमृतसर के पास शुक्रवार शाम बड़ा रेल हादसा हुआ। रेल पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रही भीड़ को तेज रफ्तार ट्रेन रौंदती हुई निकल गई।

amritsar train accident indian railways cancelled many train | अमृतसर ट्रेन हादसा: दर्जनभर से ज्यादा ट्रेन हुईं कैंसिल, कई के रूट डाइवर्ट

अमृतसर ट्रेन हादसा: दर्जनभर से ज्यादा ट्रेन हुईं कैंसिल, कई के रूट डाइवर्ट

पंजाब में अमृतसर के पास शुक्रवार शाम बड़ा रेल हादसा हुआ। रेल पटरियों पर खड़े होकर रावण दहन देख रही भीड़ को तेज रफ्तार ट्रेन रौंदती हुई निकल गई।  इस हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से घाय़ल होने की बात कही जा रही है। वहीं, अब इस घटना के बाद रेलवे ने करीब कई ट्रेनों को कैसिल कर दी हैं।

इतना ही नहीं कई ट्रेनों के रूट को भी डाइवर्ट किया गया है। खबर के अनुसार हादसे के बाद 14681 नई दिल्ली से जालंधर, 12460 अमृतसर-नई दिल्ली, 12054 अमृतसर-हरिद्वार, 12053 हरिद्वार-अमृतसर, 74675 अमृतसर-पठानकोट सिटी पैसेंजर और 74572 पठानकोट-अमृतसर सिटी पैसेंजर, 74642 अमृतसर-जालंधर सिटी पैसेंजर , 74644 अमृतसर-जालंधर सिटी पैसेंजर को कैंसिल किया गया है। पंजाब से रिलेटिड लगभग सभी ट्रेनों को बदला गया है।


वहीं जिन ट्रेनों का रास्ता बदला गया है उनमें 12459 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14632 अमृतसर-देहरादून, 12904 अमृतसर-गोल्डेन टेंपल मेल, 12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, 12483 कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल है।

हादसे के बाद जिन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया उनमें 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस (जालंधर सिटी में), 54616 पठानकोट -अमृतसर पैसेंजर ( वर्का में ), 12903 बांद्रा टर्मिन्स-अमृतसर गोल्डेन टेंपल मेल (लुधियाना में ), 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (लुधियाना में), 15211 दरभंगा अमृतसर जन नायक एक्सप्रेस (अंबाला में), 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस (मानावाला में), 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस (लुधियाना में), 14673 जयनगर-अमृतसर (लाढोवल में) , 12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( करतारपुर में), 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस (फगवाड़ा में) शामिल है।

 इसके साथ ही कई गाड़ियां शॉर्ट ओरिजिनेट की गई हैं जिसमें 12014 अमृतसर नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (जालंधर सिंटी से), अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (अंबाला से) और 12904 अमृतसर-बांद्रा टर्मिन्स गोल्डेन टेंपल मेल (अंबाला से), 12242 अमृतसर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट (जालंधर सिटी से) , 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस (अंबाला से) शामिल है।

घटना पर रेलवे का बयान

रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि हमें इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी और हमारी तरफ से कार्यक्रम के लिये कोई मंजूरी नहीं दी गई थी। यह अतिक्रमण का स्पष्ट मामला है और स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदारी लेनी चाहिए। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आधी रात को ही एयरफोर्स के विशेष विमान से घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ रेलवे के आलाधिकारी भी मौजूद रहे। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि ट्रेन हॉर्न दिया था। लेकिन चूंकि वहां रावण दहन किया जा रहा था और पटाखों की आवाज गूंज रही थी। इसलिए लोगों को ट्रेन के हॉर्न की आवाज नहीं सुनाई दी।

English summary :
There was a major rail accident near Amritsar in Punjab on Friday evening during Dussehra celebration. Standing on the railway tracks, the crowd watching Ravana Dahan were run over by train. 60 people were killed and more than 40 people are seriously injured in this Amritsar train accident. After this incident, the Indian railways have cancelled several trains and diverted routes of train.


Web Title: amritsar train accident indian railways cancelled many train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे