27 को अमृतसर-हावड़ा मेल-28 दिसंबर को राजेंद्र नगर-हावड़ा सुपरफास्ट रास्ता भटकीं?, पटना, गया, धनबाद-आसनसोल की बजाय किउल, भागलपुर, गुमानी-बर्द्धमान होकर रवाना

By एस पी सिन्हा | Updated: December 29, 2025 15:50 IST2025-12-29T15:49:15+5:302025-12-29T15:50:13+5:30

पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया, जिससे न केवल यात्री परेशान हुए बल्कि परिचालन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए।

Amritsar-Howrah Mail 27th December Rajendra Nagar-Howrah Superfast 28th December lost way instead Patna, Gaya, Dhanbad Asansol departed via Kiul, Bhagalpur, Gumani and Bardhaman | 27 को अमृतसर-हावड़ा मेल-28 दिसंबर को राजेंद्र नगर-हावड़ा सुपरफास्ट रास्ता भटकीं?, पटना, गया, धनबाद-आसनसोल की बजाय किउल, भागलपुर, गुमानी-बर्द्धमान होकर रवाना

file photo

Highlightsदानापुर और हावड़ा रेल मंडल के बीच समन्वय की कमी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा।दानापुर रेल मंडल ने न केवल ट्रेनों का रूट बदला, बल्कि इसे इंटीग्रेटेड कोचिंग मैनेजमेंट सिस्टम (आईसीएमएस) में भी फीड कर दिया।फैसलों से परिचालन में चुनौतियां आती हैं और यात्रियों को अनावश्यक असुविधा का सामना करना पड़ता है।

पटनाः ठंड के मौसम में कुहासे की वजह से आम आदमी रास्ता भटक जाए, गाड़ियां सड़क मार्ग पर भटक जाएं, यह संभव है। लेकिन ट्रेन भी रास्ता भटकने लगे तो इसे क्या कहेंगे? बिहार में हुआ कुछ ऐसा ही। दो ट्रेनें अपनी रास्ते से ही भटक कर दूसरे रास्ते पर चली गईं। दरअसल, पूर्व रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 27 दिसंबर को 13006 अमृतसर-हावड़ा मेल और 28 दिसंबर को 12352 राजेंद्र नगर-हावड़ा सुपरफास्ट को पटना, गया, धनबाद और आसनसोल के रास्ते चलाया जाना था। यात्रियों को भी इसी परिवर्तित मार्ग की जानकारी दी गई थी। लेकिन दानापुर रेल मंडल ने इन दोनों ट्रेनों को तय मार्ग के बजाय किउल, भागलपुर, गुमानी और बर्द्धमान होकर रवाना कर दिया। ऐसे में दानापुर और हावड़ा रेल मंडल के बीच समन्वय की कमी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा।

पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया, जिससे न केवल यात्री परेशान हुए बल्कि परिचालन व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए। बताया जाता है कि दानापुर रेल मंडल ने न केवल ट्रेनों का रूट बदला, बल्कि इसे इंटीग्रेटेड कोचिंग मैनेजमेंट सिस्टम (आईसीएमएस) में भी फीड कर दिया।

इसकी वजह से तकनीकी स्तर पर भी रिकॉर्ड बदल गए, जबकि पूर्व रेलवे के उच्चाधिकारियों के पास इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी। मार्ग में इस अचानक बदलाव से उन यात्रियों को भारी परेशानी हुई जो गया-धनबाद रूट पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए हावड़ा रेल मंडल के डीआरएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

उन्होंने लिखा कि दानापुर मंडल द्वारा की गई यह रूटिंग पूर्व रेलवे के 'सीओआइएस' संदेश के अनुरूप नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह के फैसलों से परिचालन में चुनौतियां आती हैं और यात्रियों को अनावश्यक असुविधा का सामना करना पड़ता है।

हावड़ा डीआरएम ने पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए तत्काल समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने जोर दिया कि ट्रेनों के मार्ग निर्धारण में एकरूपता होनी चाहिए ताकि यात्रियों को सही जानकारी मिल सके और रेल परिचालन सुचारू रूप से चलता रहे।

Web Title: Amritsar-Howrah Mail 27th December Rajendra Nagar-Howrah Superfast 28th December lost way instead Patna, Gaya, Dhanbad Asansol departed via Kiul, Bhagalpur, Gumani and Bardhaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे