अमृतपाल केस: गिरफ्तार सिख युवाओं को कानूनी मदद देगा अकाली दल, हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए
By शिवेंद्र कुमार राय | Published: March 22, 2023 02:10 PM2023-03-22T14:10:10+5:302023-03-22T14:14:42+5:30
अमृतपाल सिंह अब भी फरार है और पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय एंजेंसियां भी उसे पकड़ने में जुटी हैं। अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि उनकी पार्टी इस मामले में गिरफ्तार सिख युवाओं को कानूनी मदद मुहैया कराएगी।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल
चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि उनकी पार्टी भगोड़े खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश में पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी सिख युवाओं को कानूनी सहायता प्रदान कराएगी।
अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने ट्विटर पर कहा, "शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में चल रही अतिरिक्त संवैधानिक कार्रवाई में गिरफ्तार सभी सिख युवाओं को पूरी कानूनी सहायता प्रदान करने का फैसला किया है और यह सुनिश्चित किया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा उनके अधिकारों को नहीं कुचला जाए।"
बादल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "शिरोमणि अकाली दल गैर-संवैधानिक तरीकों का सहारा लेकर केवल संदेह के आधार पर निर्दोष सिख युवाओं, विशेषकर अमृतधारी युवाओं की अंधाधुंध गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता है। हम जारी कार्रवाई में गिरफ्तार सभी निर्दोषों की तत्काल रिहाई की मांग करते हैं।"
अकाली दल ने अमृतपाल केस में गिरफ्तार किए गए सिख युवाओं को कानूनी मदद मुहैया कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, जो ऐसे हैं।
अर्शदीप एस क्लेर 8054200007, हरीश राय ढदा 9814220300, गुरमीत एस मान 9815533999, भगवंत एस सियालक 9815250589, एमडीईएमईआर 981520589, सनी 9872360026, जुबिन 9855572302, रविंदर एस सांपला 9814474445, शिरोमणि अकाली दल कार्यालय 0172-2639256।
Shiromani Akali Dal has decided to provide complete legal assistance to all Sikh youth arrested in the ongoing extra-constitutional crackdown in Punjab and ensure their rights are not trampled upon by @AAPPunjab govt.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) March 21, 2023
Helpline numbers are given below: pic.twitter.com/SHspqXPqLl
सुखबीर सिंह बादल ने आगे कहा कि इन गिरफ्तारियों से आप सरकार साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण और चुनावी लाभ के लिए सिख समुदाय को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि खालिस्तानी उग्रवादी और वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है। अमृतपाल सिंह अब भी फरार है और पंजाब पुलिस के अलावा केंद्रीय एंजेंसियां भी उसे पकड़ने में जुटी हैं। अमृतपाल को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने अमृतपाल के परिवार समेत उसकी पत्नी के भी मूवमेंट और बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। जांच के लिए अमृतपाल के 500 करीबियों की लिस्ट भी तैयार की गई है।
अमृतपाल सिंह कट्टरपंथी समूह वारिस पंजाब दे का नेतृत्व करता है, जो राज्य में खालिस्तानी विचारधारा फैलाने से जुड़ा हुआ है। शनिवार को पुलिस की कार्रवाई के दौरान अमृतपाल लगभग पकड़ा ही गया था लेकिन वह एसयूवी छोड़कर मोटरसाइकिल के जरिए पुलिस को चकमा देकर भगाने में सफल रहा।