बागी विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद सांसद नवनीत राणा ने अमित शाह से सुरक्षा की लगाई गुहार, कहा- उद्धव की गुंडागर्दी खत्म हो. राष्ट्रपति शासन लगाया जाए

By अनिल शर्मा | Published: June 25, 2022 02:25 PM2022-06-25T14:25:07+5:302022-06-25T14:41:53+5:30

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा, मैं अमित शाह से उन विधायक के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं।

Amravati MP Navneet Rana request Amit Shah to provide security to families of MLAs leaving Uddhav Thackeray | बागी विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद सांसद नवनीत राणा ने अमित शाह से सुरक्षा की लगाई गुहार, कहा- उद्धव की गुंडागर्दी खत्म हो. राष्ट्रपति शासन लगाया जाए

बागी विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद सांसद नवनीत राणा ने अमित शाह से सुरक्षा की लगाई गुहार, कहा- उद्धव की गुंडागर्दी खत्म हो. राष्ट्रपति शासन लगाया जाए

Highlightsसांसद नवनीत राणा ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की हैराणा ने ये मांग शिवसेना के बागी विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़ के संबंध की

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के बागी नेताओं की वजह से महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ एमवीए सरकार के संकट में आ चुकी है। इस बीच कथिथ रूप से शिवसैनिकों द्वारा बागी विधायक तनाजी सावंत के दफ्तर में तोड़फोड़ की खबर सामने आई है। तनाजी के कार्यालय पर हमले के बाद अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने गृहमंत्री अमित शाह से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

नवनीत राणा ने शिवसेना के बागी विधायकों की सुरक्षा की मांग करते हुए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। निर्दलीय सांसद ने कहा, मैं अमित शाह से उन विधायक के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं।

नवनीत ने  उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी को खत्म करने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं। सांसद ने कहा, "आप बताइये कि ये विधायक आखिर क्यों उनसे अलग हुए?" 

एबीपी न्यूज के मुताबिक, तनाजी सावंत के कार्यालय पर तोड़फोड़ का सीधा आरोप शिवसैनिकों पर लगा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। तोड़फोड़ कर रहे लोगों के हाथ में शिवसेना का झंडा भी दिखाई दिया। रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस दौरान वहां "उद्धव ठाकरे हम तुम्हारे साथ हैं" के नारे भी लगे है।

उधर, शिवसेना के बड़े नेता चंद्रकांत जाधव ने तनाजी सावंत के दफ्तर में हुई तोड़फोड़ को जायज ठहराते हुए कहा कि ये केवल एक्शन का रिएक्शन है। उन्होंने कहा, शिवसेना की भाषा में सभी विधायकों को जवाब दिया जायेगा और इसी वजह से ये रिएक्शन अब राज्य में हर जगह दिखेगा।

 

Web Title: Amravati MP Navneet Rana request Amit Shah to provide security to families of MLAs leaving Uddhav Thackeray

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे