SC ने रद्द किया आम्रपाली का RERA रजिस्ट्रेशन, NBCC पूरा करेगी अधूरे प्रोजेक्ट

By स्वाति सिंह | Published: July 23, 2019 11:10 AM2019-07-23T11:10:55+5:302019-07-23T12:06:19+5:30

नोएडा और ग्रेटर नोएड प्राधिकरणों के आम्रपाली समूह की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने में असमर्थता जताने के बाद शीर्ष अदालत ने इस मामले में 10 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Amrapali case: SC cancelled RERA registration of Amrapali | SC ने रद्द किया आम्रपाली का RERA रजिस्ट्रेशन, NBCC पूरा करेगी अधूरे प्रोजेक्ट

SC ने रद्द किया आम्रपाली का RERA रजिस्ट्रेशन, NBCC पूरा करेगी अधूरे प्रोजेक्ट

आम्रपाली ग्रुप पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है और खरीदारों को राहत दी है। कोर्ट ने फर्जीवाड़ा करने और घर खरीददारों के पैसे का गबन करने के लिए संकट में घिरे आम्रपाली समूह के पंजीकरण को रेरा (RERA ) कानून के तहत रद्द करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही कोर्ट ने अदालत के रिसीवर की नियुक्ति की और कहा आम्रपाली परियोजनाओं के सभी अधिकार रिसीवर के पास चले जाएंगे। कोर्ट ने आम्रपाली की सभी परियोजनाओं को नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा की तरफ से मिली लीज को रद्द किया । 

बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएड प्राधिकरणों के आम्रपाली समूह की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने में असमर्थता जताने के बाद शीर्ष अदालत ने इस मामले में 10 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। दोनों प्राधिकरणों ने एक उच्च शक्ति प्राप्त निगरानी समिति की देखरेख में इन अटकी पड़ी परियोजनाओं को किसी प्रतिष्ठिक बिल्डर को सुपुर्द करने का समर्थन किया था। 

दोनों ने इस तरह की परियोजनाओं को पूरा करने में संसाधन और विशेषज्ञता की कमी बताते हुए इन्हें पूरा करने से इंकार कर दिया था। शीर्ष न्यायालय ने आठ मई को कहा था कि वह समूह की सभी 15 प्रमुख आवासीय परिसंपत्तियों पर मालिकाना हक नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को दे सकती है क्योंकि वह 42,000 घर खरीदारों के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करने में विफल रहा है। 

इसके बाद अदालत ने इन अटकी परियोजनाओं को पूरा करने और इसके प्रबंधन नियंत्रण के मसले पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

English summary :
The Supreme Court has taken major action against Amrapali Group and has given relief to the buyers. Supreme court directed the cancellation of the registration of Amrapali group under the RERA (RERA) Act for forgery and embezzlement of the home buyer money.


Web Title: Amrapali case: SC cancelled RERA registration of Amrapali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे