अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:14 IST2021-04-02T15:14:26+5:302021-04-02T15:14:26+5:30

Amitabh Bachchan, Rashmika Mandana's film 'Goodbye' starts shooting | अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू

अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू

मुम्बई, दो अप्रैल मेगास्टार अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू हो गई है।

फिल्म ‘गुडबाय’ का निर्देशन विकास बहल करेंगे और इसका निर्माण ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ तथा ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया जाएगा।

‘यजमाना’ (कन्नड़), ‘गीता गोविंद’ (तेलुगू) और ‘देवदास’ (तेलुगू) जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी मंदाना ने बृहस्पतिवार को फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी।

निर्माताओं के अनुसार, अमिताभ बच्चन रविवार से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ की एकता कपूर ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह एक ऐसी कहानी है, जिससे हरेक परिवार जुड़ाव महसूस करेगा। मैं इस खूबसूरत फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं और रश्मिका मंदाना को लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित भी हूं।’’

वहीं, ‘रिलायंस एंटरटेनमेंट’ के ‘ग्रुप सीईओ’ शिबाशीष सरकार ने कहा कि अमिताभ बच्चन और दक्षिण भारतीय फिल्मों की अदाकारा मंदाना के साथ करना गर्व की बात है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amitabh Bachchan, Rashmika Mandana's film 'Goodbye' starts shooting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे