अमित शाह का हिमाचल में कांग्रेस पर हमला, बोले- "पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुसकर जवानों के सर काट ले जाते थे, दिल्ली चुप रहती थी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 1, 2022 07:25 PM2022-11-01T19:25:17+5:302022-11-01T19:28:37+5:30

अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार में कहा कि कांग्रेस ने केवल हिमाचल की जनता को ठगने का काम किया था। उसने कई सालों तक राज्य के लोगों से वोट लिया, यहां और दिल्ली तक सरकार बनाई और जब विकास की बारी आती थी तो कहते थे अगली बार।

Amit Shah's attack on Congress in Himachal, said - "Alia, Malia, Jamalia used to enter and cut off the heads of soldiers from Pakistan, Delhi used to keep silent" | अमित शाह का हिमाचल में कांग्रेस पर हमला, बोले- "पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुसकर जवानों के सर काट ले जाते थे, दिल्ली चुप रहती थी"

फाइल फोटो

Highlightsजब कांग्रेस सत्ता में थी तो पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया देश में घुस जाते थे वो हमारे जवानों के सर काटकर ले जाते थे और दिल्ली में कोई कुछ नहीं बोलता थाजब हमारी सरकार बनी तब पाकिस्तान को हमले का जवाब सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से मिला

भट्टाकुफर: देश के गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला करते हुए उसे झूठा करार दिया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने केवल हिमाचल की जनता को ठगने का काम किया था। उसने राज्य के लोगों से वोट लिया, यहां और दिल्ली तक सरकार बनाई और जब विकास की बारी आती थी तो कहते थे अगली बार। उन्होंने इस अलगी बार-अगली बार के चक्कर में प्रदेश को पिछड़े का पिछड़ा बनाये रखा।

गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस की हिमाचल और दिल्ली सरकार को कोसते हुए कहा, "दस साल तक कांग्रेस की सरकार थी, पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और जवानों के सर काट कर ले जाते थे। दिल्ली में कोई कुछ नहीं बोलता था।"

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "पाकिस्तान ने फिर हमला किया लेकिन वह भूल गए थे कि सरकार बदल गई है और सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर जवाब दिया।"

सेना के वन रेंक वन पेंशन को मुद्दा बनाते हुए अमित शाह ने कहा, "जवान दशकों से इसकी मांग कर रहे थे। कांग्रेस के कान पर जूं तक नहीं रेंगती थी। 2014 में जैसे ही मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने, सबसे पहले उन्होंने सेना के जवानों की बात सुनी और 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करके 40 साल पुराना मसला समाप्त किया। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस के रहते यह संभव था।"

शाह ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा कि मैं यहां चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार आया हूं। यह हिमाचल प्रदेश ही है, जो अपनी आबादी की तुलना में देश को सबसे अधिक सेना के जवान देती है। लेकिन यह बात कांग्रेस पार्टी को चला रहे मां-बेटे को समझ में नहीं आता है। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति देश की सुरक्षा के लिए है। दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाने के लिए है। देश के गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाने के लिए है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने कोरोना काल में 80 करोड़ जनता को हर महीने मुफ्त राशन घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की। दुनिया में केवल मोदी सरकार ही है जिसने कोरोना काल जैसी भयंकर महामारी में भी 80 करोड़ लोगों को राशन दिया। लेकिन कांग्रेस को यह नहीं दिखाई देता है। कांग्रेस के लिए तो हिमाचल बस एक टूरिस्ट स्पॉट है, जबकि  मोदी जी के लिए यह कर्मभूमि है।

Web Title: Amit Shah's attack on Congress in Himachal, said - "Alia, Malia, Jamalia used to enter and cut off the heads of soldiers from Pakistan, Delhi used to keep silent"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे