कौशांबी में कांग्रेस और गांधी परिवार पर बरसे अमित शाह, कहा- लोकतंत्र नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 7, 2023 03:50 PM2023-04-07T15:50:29+5:302023-04-07T15:51:57+5:30

केंद्रीय गृह मंत्री ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को संविधान पर भरोसा नहीं है लेकिन कानून सभी के लिए बराबर है। यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में। लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं।

Amit Shah on Congress and Gandhi family in Kaushambi said- not democracy but your family is in danger | कौशांबी में कांग्रेस और गांधी परिवार पर बरसे अमित शाह, कहा- लोकतंत्र नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं

अमित शाह ने तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव का आगाज क‍िया

Highlightsअमित शाह ने तीन दिवसीय कौशांबी महोत्सव का आगाज क‍ियाकहा- कांग्रेस को संविधान पर भरोसा नहीं हैकहा- जनता राहुल और कांग्रेस को माफ नहीं करेगी

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में 7-9 अप्रैल तक चलने वाले कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। गृह मंत्री ने इस दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कौशांबी जिला विकास से जुड़ रहा है। पीएम मोदी की प्रेरणा से विकास कार्य हो रहे हैं।

अमित शाह इस दौरान विपक्ष पर भी जमकर बरसे और राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता का मामला भी उठाया। अमित शाह ने कहा, "आजादी के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि देश के बजट सत्र में चर्चा करे बिना संसद समाप्त हुई हो। विपक्ष के नेताओं ने सदन को चलने नहीं दिया। इसका कारण कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित किया गया। राहुल गंधी इस सजा को चुनौती दें। आपने संसद के वक्त को बलि चढ़ा दिया है।"

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, "सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई भी हों, मोदी जी ने गाली गलोज के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत कर खिलाया है। यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में। लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं। आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारद और तुष्टिकरण से घेर कर रखा था। कांग्रेस को संविधान पर भरोसा नहीं है लेकिन कानून सभी के लिए बराबर है। जनता राहुल और कांग्रेस को माफ नहीं करेगी।"

अम‍ित शाह ने कहा क‍ि वर्ष 2014 से लेकर अब आपने यानी यूपी की जनता ने 2017, 2019 और 2021 में कांग्रेस के साथ सभी विपक्षियों को सूपड़ा साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि  सपा, बसपा और कांग्रेस कोई नहीं चाहता था कि कश्मीर से 370 हटाई। लेकिन भाजपा और मोदी जी की इच्छा शक्ति से यह काम आसान हो गया और अब वहां अमन चैन है। 24 की लड़ाई में पूर्वांचल और बुंदेलखंड की हर सीट पर कलम खिलाना है।

Web Title: Amit Shah on Congress and Gandhi family in Kaushambi said- not democracy but your family is in danger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे