नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से बुधवार को उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान पार्टी नेता भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे। अमित शाह ने आडवाणी से 30 मिनट तक बातचीत की।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर बातचीत हुई है। बता दें कि अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए नींव रखी जानी है। लाल कृष्ण आडवाणी इसमें शामिल होंगे, ऐसा बताया जा रहा है। राम मंदिर आन्दोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी।
इन दिनों में बाबरी मस्जिद को गिराए जाने के मामले की भी सुनवाई चल रही है। इसका फैसला भी आना है। इस मामले में आडवाणी भी आरोपी हैं। जल्दी ही इस मामले में फैसला भी सकता है। बीजेपी नेता मनोहर लाल जोशी, उमा भारती सहित कई लोग इस मामले में दोषी हैं।