अमित शाह ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
By भाषा | Updated: July 9, 2021 15:13 IST2021-07-09T15:13:53+5:302021-07-09T15:13:53+5:30

अमित शाह ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
नयी दिल्ली, नौ जुलाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।
शाह ने राष्ट्रपति से ऐसे समय में मुलाकात की है, जब दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद् में बड़ा फेरबदल किया।
शाह ने राष्ट्रपति के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘आज आदरणीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार के नाते भेंट की।’’
बुधवार को किए गए फेरबदल में प्रधानमंत्री ने 12 मंत्रियों को हटाया, 36 नए सदस्यों को शामिल किया तथा विभागों में बदलाव किए। कोविंद ने सभी मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी के साथ ही शाह को नव निर्मित सहकारिता मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।