अमित शाह का कांग्रेस पर हमला: कहा-आतंकवाद के खिलाफ नहीं लिया कोई एक्शन, PM मोदी ने देश को किया सुरक्षित

By स्वाति सिंह | Published: October 26, 2019 05:34 PM2019-10-26T17:34:01+5:302019-10-26T17:43:13+5:30

अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा। शाह ने सिंह को मौनी बाबा कहकर संबोधित किया। शाह ने कहा 'कांग्रेस के समय में मौनी बाबा हमारे प्रधानमंत्री थे।

Amit Shah attacks Congress over inaction against terrorism, says PM Modi ensured India is safe | अमित शाह का कांग्रेस पर हमला: कहा-आतंकवाद के खिलाफ नहीं लिया कोई एक्शन, PM मोदी ने देश को किया सुरक्षित

इस साल के शुरू में पाकिस्तान स्थित आतंकी गुट जैश ए मोहम्मद ने कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था

Highlightsअमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला किया। उन्होंने कहा आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस का रवैया नरम बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में आतंकवाद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके साथ ही शाह ने कहा 'पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देकर देश को सुरक्षित बनाया।'

यहां एक कार्यक्रम में गृहमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस के समय में मौनी बाबा (मनमोहन सिंह) हमारे प्रधानमंत्री थे। उस समय आतंकवादी हमारे देश में घुसते थे और हमारे सैनिकों की जान लेते थे। पुलवामा अटैक के बाद नरेंद्र मोदी ने 10 दिन के भीतर ऐक्शन लेते हुए पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला किया। उन्होंने देश को सुरक्षित बनाया।'

अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पर भी निशाना साधा। शाह ने सिंह को मौनी बाबा कहकर संबोधित किया। शाह ने कहा 'कांग्रेस के समय में मौनी बाबा हमारे प्रधानमंत्री थे। तब देश में आतंकवादी घुसते थे और हमारे सैनिकों को मार डालते थे। लेकिन पुलवामा अटैक के बाद पीएम मोदी ने 10 दिन के अंदर एक्शन लिया और पाकिस्तान में आतंकवादियों पर हमला किया। उन्होंने देश को सुरक्षित बनाया।'

मंत्री अमित शाह ने शनिवार को फिर कहा कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ‘‘कश्मीर में एक भी गोली नहीं चलाई गई और न ही किसी की मौत होने की कोई सूचना है।’’ जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन कानून, 2019 के प्रभावी होने में अब एक सप्ताह से भी कम समय रह गया है। शाह ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस कदम के कारण आतंकवादियों को अपने अंतिम दिनों की गिनती शुरू करनी पड़ी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वासन देना चाहूंगा कि (अनुच्छेद) 370 और 35 (ए) के हटाने से कश्मीर के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है। और इसके साथ ही कश्मीर में आतंकवादियों ने अपने अंतिम दिन गिनने शुरू कर दिए हैं।’’ शाह ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं ने संसद में कहा था कि खून-खराबा होगा। मैं उन्हें बताना चाहूंगा, ऐसा कुछ नहीं हुआ है। न तो कोई गोली चलाई गयी और न ही किसी मौत की सूचना है। कश्मीर शांति से विकास के रास्ते पर है।’’

उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35 (ए) हटाने से कश्मीर का हमेशा के लिए भारत के साथ विलय में मदद मिली और यह कदम भारत के पहले गृह मंत्री दिवंगत सरदार पटेल के सपने को पूरा करने का एक तरीका है। शाह ने कहा कि सरदार पटेल ने देसी रियासतों को भारत में विलय किया, लेकिन कश्मीर छूट गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में उस सपने को पूरा करने के लिए इन अनुच्छेदों को रद्द कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पांच और छह अगस्त को, नरेंद्र भाई ने अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटा दिया और कश्मीर को हमेशा के लिए भारत में विलय कर दिया।’’

शाह ने दावा किया कि गुजरात के केवडिया में 182 मीटर ऊंची ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ प्रतिमा भारत के ‘‘लौह पुरुष के 70 वर्षों के अपमान’’ को दुरूस्त करने का एक तरीका है। उन्होंने कहा, ‘‘जब कोई व्यक्ति केवडिया में सरदार पटेल की प्रतिमा को देखता है तो उसे पता चलता है कि 70 साल से सरदार साहब को मिले अपमान को किस तरह ब्याज के साथ वापस किया गया। आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश का एक ऐसा स्थान बन गया है, जहां सबसे अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं।’’ 

शाह विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने तथा अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) और विधवा योजना का लाभ लाभार्थियों को वितरित करने के लिए अहमदाबाद और पास के साणंद में थे। उन्होंने शनिवार को अहमदाबाद नगर निगम और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण की लगभग 800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। 5,532 विधवाओं को पेंशन योजना के लाभ वितरित किए गए वहीं 172 परिवारों को पीएमएवाई के तहत घर आवंटित किए गए। शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ‘‘जिन्होंने 70 साल तक देश पर शासन किया, वे लोगों को ये बुनियादी सुविधाएं (स्वास्थ्य, सिलेंडर, शौचालय, घर) प्रदान नहीं कर सके।’’

आयुष्मान भारत, शौचालय, उज्ज्वल भारत के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर आदि योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में देश की जनता ने बदलाव का फैसला किया और भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने और पांच साल के भीतर, मोदी और भाजपा सरकार ने सुनिश्चित किया कि लोगों को ये सुविधाएं मुहैया हों। शाह ने कहा, ‘‘विपक्ष हमारी आलोचना करता है, जिसका मैं स्वागत करता हूं, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि इस देश में चार पीढ़ियों तक शासन करने के बावजूद वे लोगों को सुविधाएं कराने में नाकाम रहे।’

(भाषा इनपुट के साथ )

Web Title: Amit Shah attacks Congress over inaction against terrorism, says PM Modi ensured India is safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे