बिहार में कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश, जांच को लेकर बिहार सरकार गंभीर

By गुणातीत ओझा | Published: May 31, 2020 06:39 AM2020-05-31T06:39:40+5:302020-05-31T06:39:40+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाए और जांच की क्षमता बढ़ाई जाए। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की खातिर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

Amid growing fear of Corona in Bihar CM Nitish gave necessary instructions to officials | बिहार में कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिया जरूरी निर्देश, जांच को लेकर बिहार सरकार गंभीर

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम नीतीश ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश।

Highlightsबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाए और जांच की क्षमता बढ़ाई जाए।संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की खातिर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जाए और जांच की क्षमता बढ़ाई जाए। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की समीक्षा की खातिर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने यह बात कही। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार और विभिन्न विभागों तथा मुख्यमंत्री सचिवालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक कुमार ने कहा, ‘‘ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करने से सरकार को संक्रमण की वर्तमान स्थिति के बारे में पता चलेगा, खासकर राज्य में बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले लोगों की जांच से। जांच करने की रणनीति बनाने की जरूरत है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले मजदूरों के कौशल का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कौशल के मुताबिक उन्हें काम देने की जरूरत है। उन्होंने राज्य में रह रहे लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने पर भी जोर दिया।

बिहार में कोरोना वायरस के 206 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंची

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस के 206 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,565 पहुंच गई जबकि संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 20 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के उस प्रवासी मजदूर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिसकी कुछ दिनों पहले समस्तीपुर में मृत्यु हो गई थी, जब वह मुंबई से अपने गृह राज्य जा रहा था। इसके साथ ही कोविड-19 के कारण होने वाली मौत का आंकड़ा शनिवार को 20 तक पहुंच गया।

विभाग ने बताया कि इस बीच, राज्य में 206 लोगों को संक्रमित पाया गया, जिसके साथ बिहार में कुल कोविड-19 मामलों की संख्या 3,565 हो गई। समस्तीपुर के सिविल सर्जन आर आर झा ने बताया कि 35 वर्षीय मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था, जो अपने गृह राज्य की यात्रा के लिए मुंबई से चली एक श्रमिक ट्रेन में सवार था, लेकिन वह ट्रेन में ही गंभीर रूप से बीमार हो गया था। झा ने कहा, ‘‘उसकी खराब स्वास्थ्य स्थिति के कारण, उसे 26 मई को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया जहां कुछ घंटों के भीतर उसकी मौत हो गई। उसका नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।’’ बिहार में सबसे अधिक प्रभावित पटना जिला है, जहां संक्रमण के 241 मामले हैं, इसके बाद रोहतास में 205, बेगुसराय में 199, मधुबनी में 190, मुंगेर में 155 और खगड़िया में 134 मामले हैं।

Web Title: Amid growing fear of Corona in Bihar CM Nitish gave necessary instructions to officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे