कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध, कहा- 31 मई तक शुरू न करें फ्लाइट

By मनाली रस्तोगी | Published: May 22, 2020 02:42 PM2020-05-22T14:42:05+5:302020-05-22T14:43:34+5:30

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और लॉकडाउन के बीच तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से अनुरोध किया है कि 31 मई घरेलू उड़ानें शुरू न की जाएं।

Amid Coronavirus Lockdown Tamil Nadu Has Asked Centre Not To Begin Flights Till May 31 | कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से किया अनुरोध, कहा- 31 मई तक शुरू न करें फ्लाइट

तमिलनाडु का अनुरोध, अभी शुरू नहीं की जाए फ्लाइट सेवा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस के चलते तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से राज्य में लॉकडाउन के चौथे चरण 31 मई तक घरेलू फ्लाइट्स न शुरू करने के लिए अनुरोध किया हैएक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु सरकार नागरिक उड्डयन मंत्रालय के जवाब का इंतजार कर रही है

चेन्नई: घरेलू उड़ानें सोमवार (25 मई) से बहाल होनी हैं, लेकिन तमिलनाडु ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को चेन्नई में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण इस कदम को स्थगित करने के लिए कहा है। मालूम हो, केंद्र सरकार ने कहा था कि उड़ानें शुरू में चेन्नई सहित महानगरों से संचालित होंगी, और धीरे-धीरे बढ़ाई जाएंगी। तमिलनाडु सरकार ने हालांकि अब कहा है कि वायरस की चिंताओं के अलावा चेन्नई में लॉकडाउन के कारण पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन भी नहीं हैं।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया, 'हम अभी तक नागरिक उड्डयन मंत्रालय के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। हम राज्य में चेन्नई या कोई और एयरपोर्ट लॉकडाउन के दौरान खोलने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि भारी संख्या में यात्री चेन्नई आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में हमें उन्हें चेन्नई लाने के लिए परिवहन की व्यवस्था करनी पड़ेगी।'

अधिकारियों का कहना है कि चेन्नई हवाई अड्डा अब भी एंटी-वायरस उपायों जैसे कि स्पर्श-मुक्त और संपर्क-कम सुरक्षा और बोर्डिंग और कई थर्मल स्क्रीनिंग के लिए जगह बना रहा है। इसके अलावा तमिलनाडु को अन्य शहरों से आने वाले लोगों को भी अलग करने की आवश्यकता है। हालांकि, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कम दूरी वाली उड़ानों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन को ज्यादा महत्व नहीं दिया था।

बता दें कि महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। जहां महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के कुल 41,642 मामले सामने आ चुके हैं तो वहीं तमिलनाडु में 13,967 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु में कोरोना वायरस के कारण अब तक 94 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। 

Web Title: Amid Coronavirus Lockdown Tamil Nadu Has Asked Centre Not To Begin Flights Till May 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे